22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pakistan News : कराची में एक सिरफिरे ने प्रेमिका के बर्गर से एक बाइट लेने पर दोस्त के साथ की ये दरिंदगी…

पाकिस्तान के कराची में एक सिरफिरे आशिक ने अपने दोस्त की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने उसकी प्रेमिका के बर्गर में से एक बाइट खा लिया था.

Pakistan News : पाकिस्तान के कराची शहर से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है, जहां एक सिरफिरे आशिक ने अपने दोस्त की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि उसने उसकी गर्लफ्रेंड के बर्गर में से एक बाइट ले लिया था. यह खबर पाकिस्तान की एक न्यूज एजेंसी ARY News के हवाले से सामने आई है. एएनआई न्यूज एजेंसी ने ARY News के हवाले से बताया है कि यह घटना आठ फरवरी की है, जिसकी जांच रिपोर्ट पुलिस ने समिट कर दी है.

सेशन जज का बेटा है पीड़ित

पुलिस ने घटना की जांच में बताया है कि यह घटना डिफेंस फेज 5 एरिया कराची की है. रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित युवक जिसकी पहचान अली किरो के रूप में की गई है, उसने अपने दोस्त दानियल की गर्लफ्रेंड का बर्गर खा लिया, जिसकी वजह से वह नाराज हो गया और उसकी हत्या कर दी. पीड़ित अली एक सेशन जज का बेटा है, जबकि दानियल पुलिस अधिकारी(एसएसपी) का बेटा है. घटना के दिन दानियल ने अपनी गर्लफ्रेंड शाजिया को अपने घर पर दावत के लिए बुलाया था. उस दावत में अली किरो और उसका भाई भी मौजूद था.

Also Read : Lok Sabha Election 2024 : हैदराबाद सीट से 5 लाख से अधिक वोटर्स के नाम काटे गए, जानिए माधवी लता के मैदान में आने के बाद कैसा है माहौल

गार्ड से राइफल छीनकर की फायरिंग

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार दानियल ने अपनी गर्लफ्रेंड शाजिया और अपने लिए दो बर्गर ऑर्डर किए थे. विवाद तब हुआ जब अली ने शाजिया के बर्गर से एक बाइट खा लिया. दानियल इस बात पर इतना गुस्सा हुआ कि उसने एक गार्ड का राइफल छीन कर अली पर फायरिंग कर दी और उसे काफी मारा भी. अली की मौत अस्पताल में हो गई. पुलिस अधिकारियों ने घटना की जांच के बाद पुलिस एसएसपी के बेटे दानियल को घटना के लिए जिम्मेदार बताकर केस क्लोज कर दिया और रिपोर्ट समिट कर दी है. दानियल अभी पुलिस हिरासत में है.

Also Read : Lok Sabha Election 2024 : राजनाथ सिंह ने कहा- पीएम मोदी के हाथों में देश और सीएम योगी के हाथों में उत्तर प्रदेश सुरक्षित

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel