27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyclone Tracker: चक्रवाती तूफान जॉन से भारी तबाही! भयंकर बारिश की चेतावनी, 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

Cyclone Tracker: मौसम विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी जारी कर लोगों से अलर्ट रहने को कहा है. विभाग ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वो सुरक्षा के लिए किसी ऊंचे स्थान की तलाश करें.

Cyclone Tracker: एक और समुद्री तूफान तट पर कहर बरसाने आ रहा है. बीते दिनों चीन, फिलीपींस, वियतनाम समेत  कई देशों में साइक्लोन यागी और बेबनिका तूफान ने जमकर तबाही मचाई थी. अब एक बार फिर तबाही मचाने चक्रवाती तूफान जॉन आ रहा है. चक्रवाती तूफान जॉन कैटगरी 3 का साइक्लोन है. इसे आखिरी बार मेक्सिको के प्रशांत तट से दूर पुंटा माल्डोनाडो के दक्षिण में देखा गया था. मंगलवार को यह अपने पूर्वानुमानित भूस्खलन से पहले मेक्सिको के ओक्साका की ओर बढ़ रहा है. अमेरिकी के नेशनल हरिकेन सेंटर ने कहा कि जॉन पिछले कुछ घंटों में तेजी से मजबूत हुआ है. तूफान के कारण 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.

भारी तबाही की आशंका

मौसम विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी जारी कर लोगों से अलर्ट रहने को कहा है. विभाग ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वो सुरक्षा के लिए किसी ऊंचे स्थान की तलाश करें. लोगों को समुद्री इलाकों से हटाकर रिलीफ कैंप में शिफ्ट किया जा रहा है. विभाग का अनुमान है कि कि तूफान भयानक रूप ले सकता है. इसके कारण चलने वाली विनाशकारी तूफानी हवाएं जानलेवा हो सकती हैं. भारी बारिश और समुद्री लहरों से बाढ़ भी आ सकती है. तूफान जॉन के कारण अगले कुछ दिनों तक मैक्सिको समेत कई और इलाकों में जेत बारिश और बाढ़ की स्थिति आ सकती है.

तूफान को लेकर अलर्ट जारी

इधर, राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने तूफान जॉन को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. आम लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की गई है. एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार ओक्साका के गवर्नर ने कहा कि राज्य सरकार ने 3000 लोगों को खतरे वाली जगह से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है. तूफान को देखते हुए 80 आश्रय स्थल बनाए गए हैं. यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर ने कहा है कि मंगलवार की सुबह तक जॉन कमजोर होकर टाइप-2 केटेगरी का तूफान बन गया है. वहीं अमेरिकी के राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने कहा है कि  धीमी गति से आगे बढ़ रहे तूफान जॉन के कारण आगामी सप्ताह में दक्षिण-पश्चिम मैक्सिको के तटीय भागों में बहुत भारी बारिश होगी.

Cyclone Tracker: बेबनिका तूफान ने चीन में मचाई थी तबाही

हाल के दिनों में चीन, फिलीपींस, वियतनाम सहित भारत में कई साइक्लोन आए. बीते दिनों चीन के शंघाई शहर बेबनिका तूफान ने जोरदार तबाही मचाई थी. पिछले 75 साल में यह चीन में आया सबसे ताकतवर तूफान था. इस तूफान के कारण जनजीवन ठप हो गया था. तूफान के कारण 42 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से हवा चली थी. 

Also Read: Israel Biggest Attack: इजराइल के हमले से दहला लेबनान, 558 पहुंची मृतकों की संख्या, 1835 से ज्यादा हुए घायल

UP News : अब ढाबा-रेस्टोरेंट संचालकों को दुकान के आगे लिखना होगा मालिक का नाम, देखें वीडियो

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel