26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बगल वाले पैसेंजर ने किस करने से किया मना तो काटने लगी युवती, लगा 6400000 का जुर्माना

Delta Airlines Incident: लास वेगास से अटलांटा जा रही एक फ्लाइट में महिला पैसेंजर की हरकतों से अफरा-तफरी मच गई. महिला ने पहले साथी यात्री को जबरदस्ती गले लगाना और किस करना शुरू किया, फिर विरोध पर गुस्से में आकर चिल्लाने लगी और एक अन्य यात्री को काट लिया. इस घटना ने फ्लाइट को डरावना अनुभव बना दिया और FAA ने महिला पर करीब 64 लाख रुपये का जुर्माना लगाया.

Delta Airlines Incident: अमेरिका की एक घरेलू फ्लाइट में ऐसा वाकया हुआ जिसने यात्रियों को दहशत में डाल दिया और अंत में एक महिला यात्री को लाखों रुपये के जुर्माने का सामना करना पड़ा. जुलाई 2021 में डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट ने लास वेगास से अटलांटा के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन इस फ्लाइट की चर्चा आज भी सुरक्षा एजेंसियों और एविएशन इतिहास में होती है.

फ्लाइट के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक महिला पैसेंजर ने अपने बगल में बैठे यात्री के साथ अजीब व्यवहार करना शुरू कर दिया. महिला ने पहले उस व्यक्ति को गले लगाने की कोशिश की और फिर उसे किस करने लग. जब यात्री ने विरोध किया तो महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. फ्लाइट अटेंडेंट्स को स्थिति संभालने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा.

फ्लाइट में चिल्लाने लगी महिला

एयर होस्टेस द्वारा टोकने पर महिला ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया और खुद को प्लेन से बाहर निकालने की मांग करने लगी. इसके बाद वह गलियारे में जाने लगी और फ्लाइट क्रू के रोकने पर हिंसक हो गई. महिला ने एक अन्य यात्री पर हमला कर दिया और उसे काटने लगी, जिससे वह यात्री दर्द से चीख उठा.

इस घटनाक्रम ने पूरी फ्लाइट में अफरा-तफरी मचा दी. किसी तरह क्रू मेंबर्स ने महिला को काबू में लिया और उसे पीछे की सीट पर बिठा दिया. पायलट ने अटलांटा एयर ट्रैफिक कंट्रोल को स्थिति की जानकारी दी और सुरक्षा सहायता की मांग की.

64 लाख का लगा जुर्माना

फ्लाइट के तीन घंटे बाद जैसे ही विमान अटलांटा पहुंचा, महिला को एफएए और सिक्योरिटी एजेंसियों के हवाले कर दिया गया. जांच के बाद अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने महिला के व्यवहार को गंभीर सुरक्षा खतरा मानते हुए उस पर 77,272 डॉलर (करीब 64 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया

यह जुर्माना अमेरिकी एविएशन इतिहास में किसी एक पैसेंजर पर लगाए गए सबसे भारी दंडों में से एक है. एफएए ने यह कार्रवाई फ्लाइट के नियमों के उल्लंघन, क्रू के आदेशों की अवहेलना और यात्री पर हमला करने की वजह से की. यह घटना हवाई यात्रा में सुरक्षा नियमों के पालन की अहमियत को उजागर करती है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel