Donald Trump Crying: सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें डोनाल्ड ट्रंप हाथ जोड़े हुए हैं और साथ में रोते नजर आ रहे हैं. ट्रंप जिसके सामने रो रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि एप्पल के सीईओ टिम कुक हैं. ट्रंप क्यों रो रहे हैं, आइए जानते हैं.
तेहरान टाइम्स ने शेयर किया फोटो (Donald Trump Crying)
डोनाल्ड ट्रंप के रोने का फोटो ईरानी अखबार तेहरान टाइम्स ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है. इसमें ट्रंप को रोते हुए दिखाया गया है. वायरल होते फोटो में ट्रंप की आंखों में आंसू हैं और वो हाथ जोड़कर एप्पल के सीईओ टिम कुक से अनुरोध कर रहे हैं. फोटो के कैप्शन में लिखा है, “कृपया भारत में फैक्ट्री नहीं लगाओ.”
डोनाल्ड ट्रंप के रोने का क्या है पूरा मामला? (Apple CEO)
डोनाल्ड ट्रंप 13 से 16 मई तक तीन अरब देशों सऊदी अरब, कतर और UAE के दौरे पर थे. इस दौरे के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से कहा कि आप भारत में आईफोन की फैक्ट्री न लगाएं.
ईरानी अखबार ने बनाया डोनाल्ड ट्रंप का मजाक (Image Viral)
इस पूरे मामले को लेकर ईरानी अखबार तेहरान टाइम्स ने ट्रंप का मजाक बनाते हुए सोशल मीडिया पर एक फोटो 16 मई रात के करीब 8:43 पर शेयर किया. इसी फोटो में ट्रंप को रोते हुए दिखाया गया है. इस फोटो को अभी तक 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है.

इसे भी पढ़ें: भारत से गद्दारी, फेमस भारतीय यूट्यूबर समेत 6 गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप
इसे भी पढ़ें: रूस ने भारत का सपोर्ट खुलकर क्यों नहीं किया? बदल गया पुराना दोस्त!