26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Donald Trump On Ceasefire: बम मत गिराओ…सीजफायर उल्लंघन पर भड़के ट्रंप, कहा- ईरान-इजराइल से खुश नहीं हूं

Donald Trump On Ceasefire: सीजफायर के बाद ईरान-इजराइल के बीच जारी तनातनी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा, "इजराइल और ईरान ने शत्रुता समाप्त करने के लिए मंगलवार की समय-सीमा समाप्त होने के बाद हमले करके युद्ध विराम की शर्तों का उल्लंघन किया है.

Donald Trump On Ceasefire: हेग में नाटो शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजराइल के बीच लगातार हो रहे हमलों पर निराशा व्यक्त की. ट्रंप ने कहा, “ईरान ने सीजफायर का उल्लंघन किया, लेकिन इजराइल ने भी इसका उल्लंघन किया.” ट्रंप ने कहा, “मैं इजराइल से खुश नहीं हूं.”

ईरान पर बम मत गिराओ, अपने पायलटों को तुरंत वापस बुलाओ, इजराइल से बोले ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल ट्रुथ में पोस्ट किया, “इजराइल ईरान पर बम मत गिराओ. अगर तुम ऐसा करते हो, तो यह एक बड़ा उल्लंघन होगा. अपने पायलटों को तुरंत वापस बुलाओ. एक अन्य पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, “इजराइल ईरान पर हमला नहीं करने जा रहा है. सभी विमान वापस लौट जाएंगे और ईरान की तरफ दोस्ताना “प्लेन वेव” करते हुए वापस घर लौट जाएंगे. किसी को कोई नुकसान नहीं होगा, युद्धविराम प्रभावी है!

इन लोगों को अब शांत होना चाहिए : ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान-इजराइल सीजफायर पर कहा, इजरायल पीछे हट रहा है. इन लोगों को शांत होना चाहिए. मुझे यह बात पसंद नहीं आई कि सीजफायर के तुरंत बाद हमले हुए. ईरान ने उल्लंघन किया, लेकिन इजरायल ने भी इसका उल्लंघन किया. जैसे ही हमने समझौता किया, इजरायल सामने आया और बमों की बौछार कर दी. उन्हें पता ही नहीं है कि वे क्या कर रहे हैं.”

कभी भी अपनी परमाणु केंद्रों का पुनर्निर्माण नहीं कर पाएगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “ईरान कभी भी अपनी परमाणु सुविधाओं का पुनर्निर्माण नहीं कर पाएगा. बिल्कुल नहीं. वह जगह चट्टान के नीचे है. वह जगह ध्वस्त हो चुकी है. बी2 पायलटों ने अपना काम किसी की कल्पना से भी बेहतर तरीके से किया.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel