22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Donald Trump: सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक पर वापस लौटे डोनाल्ड ट्रंप, 2 साल बाद किया पहला पोस्ट

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक पर वापसी कर चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें साला 2021 में उन्हें कैपिटल हिल दंगों के दौरान भड़काऊ पोस्ट करने पर मेटा ने डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को बैन कर दिया था.

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक (Facebook) पर वापसी कर ली है. वापस लौटने की खुशी को जाहिर करते हुए उन्होंने पलैटफोर्म पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा “आई एम बैक”. अगर आप नहीं जानते तो बता दें साल 2021 के जनवरी महीने में हुए कैपिटल हिल दंगों के दौरान उन्होंने कुछ भड़काऊ पोस्ट किये थे जिसकी वजह से मेटा (Meta) ने उन्हें फेसबुक से बैन कर दिया था. बैन हटाए जाने के बाद एक बार फिर से उनका फेसबुक और यूट्यूब अकाउंट एक्टिव हो गया है. मौजूदा समय में फेसबुक पर डोनाल्ड ट्रंप के 34 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि यूट्यूब पर इनके 2.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं.

वीडियो क्लिप किया पोस्ट

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक पर वापसी करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने प्लैटफॉर्म पर एक 12 सेकंड का एक क्लिप शेयर किया है. इस क्लिप में आप उन्हें 2016 के चुनाव जीतने के बाद विजय भाषण देते हुए देख सकते हैं. इसमें उन्होंने कहा- आपको ज्यादा प्रतीक्षा करना पड़ा, इसके लिए क्षमा करें. इस क्लिप में उन्होंने साल 2024 में होने वाले चुनाव अभियान को भी डालने की कोशिश की. केवल यहीं नहीं क्लिप में ट्रंप ने अपना फेमस मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा भी डाला है.

Also Read: दिल्ली आबकारी नीति में मनीष सिसोदिया के पीए देवेंद्र शर्मा से होगी पूछताछ, ED ने भेजा समन
दो साल पहले लगा था बैन

अमेरिकी सांसद पर साल जनवरी 6 2021 में हुए हमलों के बाद Facebook ने डोनाल्ड ट्रंप पर बैन लगा दिया था. बता दें डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट में दावा किया था कि साल 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनावों के दौरान बड़े पैमाने पर मतदान में धांधली हुई थी. और कारण यही था कि फेसबुक ने उनपर बैन लगा दिया था. बैन लगाने के बाद इसी साल जनवरी के महीने में Meta ने एक बार फिर से इनके अकाउंट को बहाल करने की बात कही थी. उसके बाद फरवरी के महीने में उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को बहाल कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel