22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Donald Trump Tariff: 2 अप्रैल से सभी देशों पर टैरिफ लगाएंगे ट्रंप, समझौतों के लिए तैयार अमेरिका

Donald Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 2 अप्रैल से सभी देशों पर टैरिफ लागू करेंगे, लेकिन समझौतों के लिए दरवाजे खुले हैं. यूरोपीय संघ संभावित समझौते का मसौदा तैयार कर रहा है.

Donald Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल से सभी देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है. हालांकि, उन्होंने कहा है कि जो देश इस टैरिफ से बचना चाहते हैं, वे अमेरिका के साथ अलग-अलग समझौतों पर बातचीत कर सकते हैं. ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि टैरिफ लागू होने के बाद ही ऐसे समझौतों पर चर्चा संभव होगी.

एयरफोर्स वन में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि कई देशों ने, खासकर ब्रिटेन ने, टैरिफ से बचने के लिए अमेरिका से संपर्क किया है. ट्रंप ने कहा, “सभी देश सौदा करना चाहते हैं और हम इसके लिए तैयार हैं, लेकिन हमें भी इस सौदे में कुछ फायदा होना चाहिए.”

इसके अलावा, ट्रंप ने मेडिकल सेक्टर पर भी टैरिफ लगाने की योजना का जिक्र किया, लेकिन इस पर विस्तृत जानकारी नहीं दी. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह वाशिंगटन में अमेरिकी अधिकारियों और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई. इसमें ट्रंप प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया कि ऑटो सेक्टर और पारस्परिक टैरिफ को टालना संभव नहीं है. हालांकि, इन टैरिफ को कम करने के लिए समझौते की संभावनाओं पर चर्चा की जा सकती है.

यूरोपीय संघ के अधिकारियों ने कहा कि वे संभावित समझौते का मसौदा तैयार कर रहे हैं, ताकि टैरिफ के प्रभाव को कम किया जा सके. ट्रंप ने दोहराया कि टैरिफ लागू होने के बाद ही समझौतों की प्रक्रिया शुरू होगी, जो कि एक व्यवस्थित प्रक्रिया के तहत होगी.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel