22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Donald Trump Warns Iran : कर देंगे तुम्हें तबाह, ईरान को डोनाल्ड ट्रंप ने चेताया

Donald Trump Warns Iran : रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी कि यदि उसने किसी भी रूप में अमेरिका पर हमला किया, तो अमेरिकी सेना अपनी पूरी ताकत से ऐसा जवाब देगी, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया होगा. जानें ट्रंप को ऐसा क्यों कहना पड़ा.

Donald Trump Warns Iran : इजराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ईरान को सख्त चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर ईरान ने किसी भी रूप में अमेरिका पर हमला किया, तो उसे ऐसी सैन्य ताकत और तबाही का सामना करना पड़ेगा, जैसी उसने पहले कभी नहीं देखी होगी. ट्रंप का बयान उस वक्त आया जब इजराइल ने शनिवार को तेहरान में ईरान के रक्षा मंत्रालय मुख्यालय और बुशहर प्रांत की साउथ पार्स गैस फील्ड की नैचुरल गैस प्रोसेसिंग यूनिट को टारगेट किया और उसपर बम गिराए.

अमेरिका ने ईरान पर इजराइल के रातभर के हमलों में किसी भी भूमिका से इनकार किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे ईरान और इजराइल के बीच आसानी से समझौता करवा सकते हैं. यही नहीं इससे संघर्ष खत्म हो जाएगा. वहीं रविवार को ईरान ने वाशिंगटन और तेहरान के बीच चल रही परमाणु वार्ता का छठा दौर रद्द कर दिया. इस बीच खबर  है कि रविवार सुबह ईरान के मिसाइल हमले में इजराइल के तटीय शहर बट याम में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. हमले में 100 से अधिक लोग घायल हुए.

इजराइल ने ‘‘तेहरान को जला देने’’ की चेतावनी दी

इजराइल के रक्षा मंत्री ने शनिवार को चेतावनी दी कि अगर ईरान मिसाइल हमले जारी रखता है, तो “तेहरान को जला दिया जाएगा”. इससे पहले इजराइल ने ईरान के प्रमुख ठिकानों पर हमला किया था. इसमें लड़ाकू विमान और छिपाकर लाए गए ड्रोन इस्तेमाल कर वैज्ञानिकों और शीर्ष जनरलों को निशाना बनाया गया.

ईरान ने की जवाबी कार्रवाई

इजराइल के हमले के जवाब में ईरान ने शनिवार सुबह मिसाइल और ड्रोन से हमला किया. दोनों देशों ने साफ संकेत दिए हैं कि वैश्विक नेताओं के युद्ध टालने के आह्वान के बावजूद वे आगे भी हमले जारी रखेंगे. पहले से तनावग्रस्त क्षेत्र में हालात और बिगड़ गए हैं, क्योंकि इजराइल गाजा में ईरान समर्थित हमास को खत्म करने के लिए 20 महीने की लड़ाई के बाद फिर सक्रिय हो गया है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel