24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रंप का अजीबोगरीब बयान, कहा – अमेरिका में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का मामला, जांच धीमा किया जाए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump's peculiar statement) ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपने प्रशासन से कोविड-19 (COVID-19) जांच को धीमा करने को कहा है क्योंकि संक्रमण के बहुत ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

टुलसा(अमेरिका) : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump’s peculiar statement) ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपने प्रशासन से कोविड-19 (COVID-19) जांच को धीमा करने को कहा है क्योंकि संक्रमण के बहुत ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

ट्रंप ने चुनाव प्रचार रैली में अपने समर्थकों से कहा कि अमेरिका ने 2.5 करोड़ लोगों की जांच की है, जो किसी भी अन्य देश की तुलना में बहुत ज्यादा है. उन्होंने कहा, लेकिन इसका बुरा पहलू यह है कि व्यापक स्तर पर जांच किये जाने से वायरस संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

ट्रंप ने कहा, जब उस हद तक जांच करते हैं, तो आप अधिक लोगों (मरीजों)का पता लगाने की ओर बढ़ते हैं. उन्होंने कहा, इसलिए मैंने हमारे लोगों से कहा है कि कृपया जांच को धीमा कर दें.

Also Read: भारत को बड़ा झटका देने की तैयारी में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप, जानें क्‍या है मामला

ट्रंप ने 110 दिनों में अपनी पहली रैली करने का फैसला किया, जबकि स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह आशंका जताई है कि इससे टुलसा में कोविड-19 का संक्रमण और बढ़ सकता है. रैली में मौजूद ज्यादातर लोगों ने मास्क नहीं पहना था.

गौरतलब है कि जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक इस महामारी से अमेरिका में अब तक करीब 1,20,000 लोगों की मौत हो चुकी है. समाचार एजेंसी एपी के विश्लेषण के मुताबिक प्रतिदिन सामने आ रहे मामलों की संख्या दो हफ्ते पहले के 21,400 से बढ़ कर 23,200 पहुंच गई है. वहीं, फ्लोरिडा, जॉर्जिया, टेक्सास और एरिजोना में जून की शुरुआत से कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है.

Also Read: India China Face off : 14 देशों से लगती है चीन की सीमा, 23 देशों की जमीन पर जताता है हक, जानें ये 10 खास बातें

विश्व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अनुसार पूरी दुनिया में में अब तक कोरोना वायरस से 86 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और साढ़े 4 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में अकेले 22 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

posted by – arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel