22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका पर दोहरी आफत, पहले कोरोना, अब तूफान ने ली लोगों की जान

अमेरिका (America) इस समय दोहरी मार झेल रहा है. पहले कोरोना वायरस (Coronavirus) से देश पूरी तरह से तबाह हो चुका है अब ईस्टर (Easter) के मौके पर तूफान (Storm) ने जमकर तबाही मचाया. दक्षिण अमेरिका में प्रतिकूल मौसमी स्थितियों के कारण आए तूफान ने कम से कम 19 लोगों की जान ले ली और लुसियाना से लेकर अपलेशियन पर्वतमाला क्षेत्र में सैकड़ों घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

जैकसन (अमेरिका) : अमेरिका इस समय दोहरी मार झेल रहा है. पहले कोरोना वायरस से देश पूरी तरह से तबाह हो चुका है अब ईस्टर के मौके पर तूफान ने जमकर तबाही मचाया. दक्षिण अमेरिका में प्रतिकूल मौसमी स्थितियों के कारण आए तूफान ने कम से कम 19 लोगों की जान ले ली और लुसियाना से लेकर अपलेशियन पर्वतमाला क्षेत्र में सैकड़ों घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में लगभग 6 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 22 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

बवंडर की आशंका के प्रति आगाह करने के लिए सायरन बजाए जाने के बाद कई लोगों ने रविवार की आधी रात भूतल, अलमारियों और गुसलखाने के टबों में बैठकर बिताई. मिसिसिपी में 11 लोगों की और उत्तरपश्चिम जॉर्जिया में छह और लोगों की मौत हो गई.

अरकनसास और दक्षिण कैरोलीना में क्षतिग्रस्त घरों से दो और शव निकाले गए. रात भर तूफान आगे की ओर बढ़ता गया जिससे बाढ़ आई, पर्वतीय क्षेत्रों में मिट्टी धंस गई और टेक्सास से लेकर पश्चिम वर्जीनिया तक 10 राज्यों में करीब 7,50,000 उपभोक्ताओं के घरों की बिजली कट गई.

राष्ट्रीय मौसम सेवा को क्षेत्र भर में सैकड़ों पेड़ गिरने, छत गिरने और बिजली लाइन ठप होने की सैकड़ों सूचना प्राप्त हुई. मौसम वैज्ञानिकों ने मध्य अटलांटिक राज्यों में सोमवार को और बवंडरों, तेज हवाएं और ओलावृष्टि के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है. जॉर्जिया में, मुर्रे काउंटी के अग्निशमन विभाग के प्रमुख ड्वायन बेन ने वागा-टीवी को बताया कि दो गतिशील होम पार्क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जहां पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

तूफान ने यहां करीब पांच मील तक तबाही मचाई है. कार्टर्सविले में भी एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई जिसके घर पर पेड़ गिर गया था. राज्य की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने ट्वीट कर बताया कि मिसिसिपी में मरने वालों की संख्या सोमवार तड़के 11 हो गई थी. वहीं अरकनसास में भी एक व्यक्ति के घर पर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई. दक्षिण कैरोलीना में ढही हुई मंजिल के मलबे के नीचे से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ.

चेटानूगा के अग्निशमन विभाग के प्रमुख फिल हाइमन ने बताया कि टेनेसी के चेटानूगा में कम से कम 150 घर और वाणिज्यिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई और कई लोगों का इलाज चल रहा है हालांकि किसी को भी जानलेवा चोट नहीं आयी है. उन्होंने इस वक्त लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel