21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dual Citizenship: क्या एक साथ ले सकते हैं दो देशों की नागरिकता? जानें कानून

Dual Citizenship: हर साल लाखों भारतीय विदेश में नौकरी और पढ़ाई के लिए जाते हैं, लेकिन भारत दोहरी नागरिकता की अनुमति नहीं देता. ओसीआई कार्ड विदेशी नागरिकता लेने वाले भारतीयों को विशेष अधिकार देता है, लेकिन वे वोटिंग, सरकारी नौकरी और खेती की जमीन खरीदने से वंचित रहते हैं.

Dual Citizenship: हर साल लाखों भारतीय विदेश जाते हैं, कुछ पढ़ाई के लिए तो कुछ नौकरी और व्यापार के लिए. भारतीय प्रवासी खासतौर पर अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और मिडिल ईस्ट जैसे देशों में बसते हैं. आमतौर पर विकसित देशों में बसने वाले भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए वहां की नागरिकता ले लेते हैं, जिससे उन्हें भारतीय नागरिकता छोड़नी पड़ती है. इसके बाद जब भी उन्हें भारत आना होता है, तो वीजा लेना जरूरी हो जाता है. इस समस्या को हल करने के लिए भारत सरकार ओसीआई (ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया) कार्ड जारी करती है. हालांकि, इसे दोहरी नागरिकता नहीं माना जाता. आइए जानते हैं कि भारत में दोहरी नागरिकता का क्या नियम है और ओसीआई कार्ड कैसे काम करता है.

भारत में दोहरी नागरिकता की स्थिति

दुनिया के कई देशों जैसे अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, स्वीडन, नॉर्वे, ब्रिटेन, आयरलैंड, फिनलैंड और न्यूजीलैंड में दोहरी नागरिकता की अनुमति है. लेकिन भारत में ऐसा नहीं है. भारतीय संविधान दोहरी नागरिकता को मान्यता नहीं देता. नागरिकता अधिनियम, 1955 की धारा 7ए के अनुसार, भारत सरकार केवल भारतीय मूल के कुछ लोगों को ओसीआई कार्ड जारी करती है, जिससे वे भारत से जुड़े रह सकें.

ओसीआई कार्ड क्या है?

ओसीआई कार्ड एक ऐसी विशेष सुविधा है, जो उन लोगों के लिए बनाई गई है, जिन्होंने किसी अन्य देश की नागरिकता ले ली है लेकिन भारत से उनका भावनात्मक और पारिवारिक संबंध बना हुआ है. पहले, 2003 में भारत सरकार ने पीआईओ (पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन) कार्ड जारी किया था, जो 10 साल तक मान्य होता था. लेकिन 2006 में ओसीआई कार्ड योजना शुरू की गई और 2015 में पीआईओ कार्ड को समाप्त कर दिया गया.

क्या ओसीआई कार्ड दोहरी नागरिकता है?

कई लोग यह मान लेते हैं कि ओसीआई कार्ड प्राप्त करना दोहरी नागरिकता लेने के बराबर है, लेकिन ऐसा नहीं है. ओसीआई कार्ड केवल भारत में रहने और यात्रा की सुविधाएं देता है, यह भारतीय नागरिकता नहीं देता. ओसीआई कार्ड होल्डर को लाइफटाइम वीजा की सुविधा मिलती है, जिससे वह बिना वीजा के भारत आ सकता है. लेकिन वह भारत का पूर्ण नागरिक नहीं माना जाता और कुछ अधिकारों से वंचित रहता है.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी लड़कियों को चाहिए हिंदुस्तानी दूल्हा? धर्म बदलने को तैयार

ओसीआई कार्ड कौन प्राप्त कर सकता है?

भारत सरकार ओसीआई कार्ड उन्हीं लोगों को जारी करती है, जिन्होंने 26 जनवरी 1950 के बाद भारतीय नागरिकता रखी हो या जिनके माता-पिता भारतीय नागरिक रहे हों. हालांकि, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, अफगानिस्तान और ईरान के नागरिकों को यह सुविधा नहीं दी जाती. ओसीआई कार्ड होल्डर्स को भारत में रहने, काम करने और आर्थिक लेन-देन की अनुमति होती है. यह कार्ड जीवनभर मान्य रहता है.

ओसीआई कार्ड होल्डर्स के लिए प्रतिबंध

ओसीआई कार्ड होल्डर्स को कई अधिकार मिलते हैं, लेकिन कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए हैं:

वे भारत में चुनाव नहीं लड़ सकते.

उन्हें भारत में वोट डालने का अधिकार नहीं होता.

वे सरकारी नौकरी या संवैधानिक पद पर नियुक्त नहीं हो सकते.

वे भारत में खेती की जमीन नहीं खरीद सकते.

इसे भी पढ़ें: 5000 मौत, हिंदू इलाका और एक काली रात, जिंजीरा नरसंहार की दर्दनाक कहानी

ओसीआई कार्ड होल्डर और एनआरआई में अंतर

कई लोग एनआरआई (अनिवासी भारतीय) और ओसीआई कार्ड होल्डर को एक जैसा मान लेते हैं, लेकिन दोनों अलग हैं. एनआरआई वह व्यक्ति होता है, जिसके पास भारतीय पासपोर्ट होता है लेकिन वह विदेश में रहता है. अगर कोई व्यक्ति किसी वित्तीय वर्ष में 183 दिनों से अधिक विदेश में रहता है, तो उसे एनआरआई माना जाता है. एनआरआई को भारत में वोट डालने का अधिकार होता है, जबकि ओसीआई कार्ड होल्डर को नहीं.

भारत में दोहरी नागरिकता की अनुमति नहीं है, लेकिन विदेशों में बसे भारतीयों को भारत से जोड़े रखने के लिए ओसीआई कार्ड की सुविधा दी गई है. यह कार्ड उन्हें भारत आने और यहां रहने की विशेष अनुमति देता है. हालांकि, वे भारतीय नागरिकों के समान सभी अधिकारों का उपयोग नहीं कर सकते. ओसीआई कार्ड भारत सरकार द्वारा प्रवासी भारतीयों को उनके भारतीय मूल से जोड़ने के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है.

इसे भी पढ़ें: 2900 का LPG गैस, 1200 रुपए किलो मांस, टमाटर, प्याज, केला सब महंगा, देखें लिस्ट

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel