22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Earthquake : भूकंप ने चीन में मचाई तबाही, अब तक 32 लोगों की मौत

Earthquake : चीन के सरकारी मीडिया ने बताया कि तिब्बत में आए 6.8 तीव्रता के भूकंप में 32 लोगों की मौत हुई है, जबकि 38 घायल हैं.

Earthquake : नेपाल के निकट पश्चिमी चीन के पर्वतीय क्षेत्र में मंगलवार सुबह आए शक्तिशाली भूकंप में 32 लोगों की मौत हो गई. चीन के सरकारी मीडिया ने बताया कि तिब्बत में आए 6.8 तीव्रता के भूकंप में 32 लोगों की जान गई है जबकि 38 घायल हुए हैं. सरकारी चैनल ‘सीसीटीवी’ ने डिजास्टर मैनेजमेंट मिनिस्टरी के हवाले से खबर दी है.

तिब्बत क्षेत्र में 7.1 तीव्रता का भूकंप

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण की ओर से जानकारी दी गई कि नेपाल की सीमा के पास तिब्बत क्षेत्र में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप तिब्बत क्षेत्र के पर्वतीय इलाके में लगभग 10 किलोमीटर की गहराई में आया. ‘सीसीटीवी’ ने बताया कि चीन की भूकंप निगरानी एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता 6.8 रिकॉर्ड की. भूकंप के केंद्र के आसपास के क्षेत्र की औसत ऊंचाई करीब 4,200 मीटर (13,800 फुट) है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप के केंद्र से पांच किलोमीटर के दायरे में बहुत कम लोग रहते हैं. भूकंप का केंद्र तिब्बत की राजधानी ल्हासा से 380 किलोमीटर दूर है.

ये भी पढ़ें : बिहार में भूकंप का Live Video देखिए, कैसे कुएं में पानी कांप रहा, घरती डोली तो घर से भागे लोग

‘शिन्हुआ’ की रिपोर्ट के अनुसार, चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था.

क्यों आता है भूकंप?

धरती 7 प्‍लेट्स से मिलकर बनी है. प्लेट्स लगातार घुमते रहते हैं. इसे प्‍लेट टैक्‍टॉनिकक या प्‍लेट विवर्तनिकी भी कहा जाता है. जहां पर ये प्‍लेट्स आपस में टकाराती हैं, वहां जोन फॉल्‍ट लाइन फॉल्‍ट होता है. प्लेट्स के लगातार आपस में टकराने से कोने मुड़ने लगते हैं. ज्यादा दबाव बनने पर टूटने का भी खतरा रहता है. ऐसी स्थिति में धरती से बहुत अधिक एनर्जी निकलती है, जो धरती से बाहर आने की कोशिश करती है. यही वजह है कि कभी-कभी अचानक धरती डोल जाती है और भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें : Earthquake Video : भूकंप के तेज झटके से डोली धरती, हिलने लगा होटल, देखें वीडियो

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel