Earthquake in Indonesia: इंडोनेशिया के सेरम द्वीप पर सोमवार, 21 अप्रैल को 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। यह भूकंप स्थानीय समय अनुसार रात 11:50 बजे (आईएसटी) सुलावेसी के कोटामोबागु के दक्षिण-पूर्व में आया. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस (GFZ) के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में था. इस भूकंप के कारण किसी के घायल होने या किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है.
दुनिया का सबसे खतरनाक इलाका है इंडोनेशिया
इंडोनेशिया में भूकंपों का आना आम बात है क्योंकि यह देश ‘रिंग ऑफ फायर’ के तहत आता है. जो दुनिया का सबसे खतरनाक भू-भाग माना जाता है. यहां सक्रिय ज्वालामुखियों की अधिकता के कारण अक्सर भूकंप और सुनामी जैसी घटनाएं होती रहती हैं. इस क्षेत्र में दुनिया के 75% सक्रिय ज्वालामुखी और 90% भूकंप होते हैं. जिससे यहां के लोग भूकंप से बचने के लिए पुराने टायरों का इस्तेमाल करते हैं ताकि झटकों का असर कम हो सके.
भूकंप के दौरान क्या करें?
- किसी मजबूत मेज या टेबल के नीचे छिप जाएं, और सिर को हाथों या तकिए से ढक लें. दरवाजे, खिड़कियां और भारी चीजों से दूर रहें.
- इमारतों, पुलों, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें और खुले मैदान में सुरक्षित जगह पर बैठें.
- गाड़ी को खुली जगह पर धीरे से रोकें और पुल, फ्लाईओवर या पेड़ के नीचे रुकने से बचें.
- घबराएं नहीं और धीरे-धीरे सुरक्षित स्थान पर जाएं, लिफ्ट का इस्तेमाल न करें.
अफगानिस्तान में भी आ चुका है भूकंप
अफगानिस्तान में 19 अप्रैल को भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप दोपहर में 12 बजे के करीब आया था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 बताई गई है. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इसे जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में भी महसूस किया गया.
यह भी पढ़ें.. Kanpur Metro : अंडरग्राउंड दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, 28 मिनट में 16 किमी की दूरी कर लेंगे तय