25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Iran Earthquake: भूकंप के झटके के कांपा ईरान, 7 की मौत और 440 घायल, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.9

Earthquake in Iran: शनिवार रात उत्तर पश्चिमी ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत का खोए शहर भूकंप के झटकों से कांप उठा. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गयी है. देर रात आये इस भूकंप में जान और माल को भारी क्षति पहुंची है.

Iran Earthquake: कल रात ईरान के अजरबैजान प्रांत का खोए शहर और उसके आस पास के सभी क्षेत्र भूकंप के झटकों से कांप उठा. इस झटके से जान और माल को काफी भारी नुकसान पहुंचा है. रिपोर्ट्स की माने तो भूकंप की वजह से 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 440 लोग घायल हो चुके हैं. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गयी. यूएसजीएस की माने तो ये झटके 23:44:44 बजे (यूटीसी+05:30) महसूस किये गए. इस भूकंप की जानकारी देते हुए ईरानी समाचार एजेंसी आईआरएनए (IRNA) ने बताया कि- भूकंप के झटके काफी तेज थे और इन्हें ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के कई इलाकों में महसूस किया गया.

आईआरएनए ने दी जानकारी

भूकंप की जानकारी देते हुए ईरान की समाचार एजेंसी ने बताया कि- ये भूकंप के झटके काफी तेज थे और इन्हें ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के साथ ही कई और इलाकों में महसूस किया गया है. ये झटके पडोसी पूर्वी अजरबैजान की प्रांतीय राजधानी तबरेज सहित कई शहरों में भी महसूस किए गए.


जान और माल को भारी नुकसान

ईरान में देर रात औए इस भूकंप की वजह से जान और माल को भारी नुकसान पहुंचा है. समाचार एजेंसी फोर्स की माने तो इस भूकंप की वजह से खोय शहर की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं EMSC ने भूकंप के केंद्र के बारे में बताते हुए कहा कि- इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गयी थी और इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था. ईरान की मीडिया ने ईरानी अधिकारियों के हवाले से बताते हुए कहा कि- भूकंप की वजह से प्रभावित क्षेत्रों में बचाव दल भेजा जा चुका है और सभी अस्पतालों को भी हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel