26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन से किनारा किया, सरकारी जिम्मेदारी से हटे

Elon Musk Leaves Trump Government Role: एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन से खुद को अलग करते हुए सरकारी भूमिका से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने DOGE विभाग में सरकारी खर्चों में कटौती और पारदर्शिता लाने की जिम्मेदारी निभाई थी. अब उनके विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्यकाल की समाप्ति हो चुकी है.

Elon Musk Leaves Trump Government Role: अरबपति उद्योगपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन से खुद को अलग करने का बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा करते हुए लिखा कि उनका “विशेष सरकारी कर्मचारी” के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया है. साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को “सरकारी फिजूलखर्ची कम करने का अवसर” देने के लिए धन्यवाद कहा.

DOGE विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी

राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को सरकारी खर्चों में कटौती के लिए बनाए गए नए विभाग डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) की जिम्मेदारी सौंपी थी. मस्क ने इस पद पर रहते हुए सरकारी नीतियों की समीक्षा और खर्चों में पारदर्शिता लाने की दिशा में काम किया. लेकिन अब व्हाइट हाउस के अनुसार, मस्क की ‘ऑफबोर्डिंग’ प्रक्रिया बुधवार रात से शुरू हो गई है.

मस्क ने जताई थी नीतियों से नाराज़गी

मस्क ने हाल ही में ट्रंप प्रशासन की नीतियों की आलोचना करते हुए ‘Big Beautiful Bill’ को “वित्तीय अनुशासन के खिलाफ” बताया था. उन्होंने कहा कि यह बिल संघीय घाटे को बढ़ाता है और उनके विभाग DOGE के काम को कमजोर करता है.

ट्रंप के विवादास्पद फैसले

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से उन्होंने कई बड़े और विवादास्पद फैसले लिए हैं. जिनमें विदेशी छात्रों पर सख्ती, WHO से अमेरिका की वापसी, थर्ड जेंडर को लेकर नीतिगत बदलाव, इमिग्रेशन पर रोक, और रूस-यूक्रेन युद्ध में अमेरिका की भूमिका जैसे निर्णय शामिल हैं.

यह भी पढ़ें.. Corona Cases In India: कोरोना का कहर जारी, 1200 से अधिक एक्टिव केस, 12 की मौत

यह भी पढ़ें.. UP Encounter : यूपी में देर रात मुठभेड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर ढेर

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel