Elon Musk Resigns: दुनिया के जाने-माने उद्योगपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली सरकार में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया है. मस्क विशेष सरकारी कर्मचारी और ट्रंप के सलाहकार के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि वह अब डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (डीओजीई) से अलग हो रहे हैं. मस्क ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के साथ उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है और उन्होंने इस दौरान फालतू सरकारी खर्च को कम करने के लिए किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद जताया.
मस्क ने लिखा, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे डीओजीई का हिस्सा बनने का मौका दिया. यह मिशन भविष्य में और मजबूत होगा क्योंकि यह जनता के बीच सरकार का एक नया रूप बन चुका है.” व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने भी मस्क के इस्तीफे की पुष्टि की है. माना जा रहा है कि एलन मस्क के ट्रंप प्रशासन से अलग होने की मुख्य वजह हाल ही में पेश किया गया “बिग ब्यूटीफुल” बिल है.
इसे भी पढ़ें: ‘धोखेबाज’ फ्रांस, राफेल डील रद्द करेगा भारत? जानें इसके पीछे का बहुत बड़ा कारण
इस साल दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने मस्क को डीओजीई की जिम्मेदारी सौंपी थी. लेकिन नए बजट बिल को लेकर दोनों के बीच मतभेद खुलकर सामने आए. ट्रंप का दावा है कि यह बिल सरकारी खर्च में 1.6 ट्रिलियन डॉलर की कटौती करेगा, जबकि मस्क ने इसे “निराशाजनक” बताया. मस्क का मानना है कि यह बजट घाटा बढ़ाएगा और डीओजीई के मूल उद्देश्य को कमजोर करेगा. बिल को लेकर आलोचना के बाद ही दोनों के रिश्तों में तनाव की खबरें सामने आने लगी थीं, जो अब मस्क के पद छोड़ने के साथ साफ हो गई हैं.
इसे भी पढ़ें: भारतीय सेना के काफिले पर पत्थर से हमला, देखें वीडियो, जानें क्या है सच्चाई?