22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus से पाकिस्तान के लाहौर में पहली मौत, संक्रमित लोगों की संख्या 193

पाकिस्तान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत दर्ज की गयी, जबकि देश में इस वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 193 पर पहुंच गया.

लाहौर : पाकिस्तान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत दर्ज की गयी, जबकि देश में इस वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 193 पर पहुंच गया. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस से पहली मौत लाहौर में हुई. वहीं, सिंध में 155, खैबर पख्तूनख्वा में 15, ब्लूचिस्तान में 10, गिलगिट-बाल्टीस्तान में पांच, इस्लामाबाद में दो और पंजाब में छह लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. पंजाब की स्वास्थ्य मंत्री यास्मीन राशिद ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर स्थित हाफिजाबाद से लाये गये कोविड-19 के मरीज की मंगलवार को मौत हो गयी.

उन्होंने कहा कि पंजाब में पांच नये मामले और सिंध में कई मामले सामने आने के बाद देश में कोराना वायरस संक्रमितों की संख्या 193 पर पहुंच गयी है. इनमें सर्वाधिक सिंध के 155 संक्रमित शामिल हैं. राष्ट्रीय कमान और नियंत्रण केंद्र ने एक बयान जारी कर देश में कोरोना वायरस से पहली मौत की पुष्टि की है. यह व्यक्ति 15 मार्च को मस्कट से लौटा था और संक्रमण की पुष्टि होने पर उसे लाहौर के मायो अस्पताल लाया गया था, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गयी.

राशिद ने कहा कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों, तीर्थस्थलों, सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है और सरकार मस्जिदों को बंद करने के फैसले पर विचार के लिए मौलवियों के संपर्क में है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जमाखोरों के खिलाफ भी अभियान छेड़ा है.

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि करीब 780 संदिग्ध मरीजों को डेरा गाजी खान के विश्वविद्यालय में पृथक रखा गया है और इनमें से काफी लोगों में विशिष्ट लक्षण दिखाई दिये हैं. उन्होंने कहा कि ये महिलाओं समेत इन संदिग्ध मरीजों (सभी ईरान से लौटने वाले जायरीन है) ने ईरान से ताफ्तान बॉर्डर के जरिये पाकिस्तान में प्रवेश किया और इन सभी में बुखार, सर्दी-जुकाम और खांसी के लक्षण पाये गये.

युवा डॉक्टरों की इस धमकी पर कि मेडिकल किट उपलब्ध नहीं होने पर वे मरीजों का इलाज नहीं करेंगे? इस सवाल के जवाब में राशिद ने कहा, ‘बीमारी से निपटने के लिए हमने आज ही पंजाब के अस्पतालों में 25 हजार किट मुहैया करवाई हैं. डेरागाजी खान में हाई अलर्ट जारी किया गया है और मरीजों को अलग करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की कई टीमों को भेजा गया है.

अधिकारियों के अनुसार, ईरान के अधिकारियों ने इन सभी संदिग्ध रोगियों को एक ही परिसर में रखा, जो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशानिर्देशों का सरासर उल्लंघन है. अन्य उपायों के तहत पाकिस्तान ने पश्चिमी छोर पर अफगानिस्तान और ईरान की सीमा को बंद करने का फैसला किया है. साथ ही, सभी शैक्षिक संस्थानों को भी पांच अप्रैल तक बंद कर दिया है.

चीन के वुहान शहर में दिसंबर में सामने आये कोरोना वायरस ने दुनियाभर के करीब 155 देशों को चपेट में ले लिया है. इससे दुनियाभर में करीब 182,406 लोग संक्रमित हैं, जबकि 7,154 की मौत हो चुकी है.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel