24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हमास के 10 वित्तीय संगठनों पर प्रतिबंध, इजराइल को क्लीनचीट, जानें अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे की बड़ी बातें

Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच छिड़ा संग्राम समय के साथ और तेज होता जा रहा है. इजराइल की सेना लगातार गाजा पर हमला कर रही है. इधर, अमेरिका ने हमास के वित्तीय नेटवर्क के एक समूह के खिलाफ बुधवार को प्रतिबंधों की घोषणा कर दी है. साथ ही इजराइल का बचाव भी किया है.

Gaza Attack: अमेरिका ने हमास के 10 सदस्यों और फलस्तीनी आतंकवादी संगठन के गाजा, सूडान, तुर्किये, अल्जीरिया और कतर में फैले वित्तीय नेटवर्क के एक समूह के खिलाफ बुधवार को प्रतिबंधों की घोषणा कर दी है. अमेरिकी ने इजराइल पर हमास के अचानक किए हमले में 1,000 से अधिक लोगों के मारे जाने या उन्हें अगवा किए जाने की प्रतिक्रिया में यह कदम उठाया है. इजराइल के प्रति समर्थन जाहिर करते हुए पश्चिम एशिया पहुंचे राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल और हमास के बीच बढ़ते युद्ध में तनाव कम करने की कोशिश की है लेकिन इन प्रयासों को गाजा के एक अस्पताल में बड़े धमाके में करीब 500 लोगों की मौत से झटका लगा है.

वित्त विभाग के विदेश संपत्ति नियंत्रण कार्यालय ने बुधवार को जिन लोगों पर प्रतिबंध लगाया है उनमें हमास के निवेश का प्रबंधन करने वाले सदस्य, ईरान सरकार से करीबी संबंध रखने वाला कतर में स्थित एक वित्त पोषक, हमास का एक प्रमुख कमांडर और गाजा में स्थित आभासी मुद्रा विनिमय शामिल हैं.

वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा कि अमेरिका हमास की ओर से इजराइली बच्चों समेत नागरिकों के क्रूर नरसंहार के बाद उसके वित्त पोषकों और निवेशकों को निशाना बनाने के लिए तीव्र और निर्णायक कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी वित्त मंत्रालय का आतंकवाद के वित्त पोषण को प्रभावी रूप से नष्ट करने का लंबा इतिहास रहा है और हम हमास के खिलाफ अपने साधनों का इस्तेमाल करने से गुरेज नहीं करेंगे.

इधर, दुनिया के इस्लामिक देशों के कई संगठनों की ओर से मांग की गई है कि इजराइल पर प्रतिबंध लगाया जाये. इस कड़ी में ईरान ने भी मुस्लिम देशों के संगठन ओआईसी की बैठक में सभी सदस्य देशों से इजरायल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की अपील कर दी है. ईरान ने जोर देते हुए कहा है कि संगठन के सभी सदस्य देश इजरायल के साथ तेल समेत अन्य तरह के सभी कारोबार बंद कर दें.

गाजा के एक अस्पताल में हुए हमले में 500 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. हमास का कहना है कि हमला इजराइल ने किया है. हालांकि इजराइल दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि उन्होंने जो देखा उसके आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि गाजा अस्पताल में जानलेवा विस्फोट किसी दूसरी टीम ने किया था. इस हमले में इजराइल की सेना का कोई हाथ नहीं है.

जो बाइडेन ने विस्फोट के लिए फलस्तीनी उग्रवादी समूह इस्लामिक जिहाद को जिम्मेदार ठहराने के इजरायल के तर्क को स्वीकार किया है. बता दें, राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल की यात्रा से यह जता रहे हैं कि अमेरिका इजराइल के साथ खड़ा है.

हालांकि, बाइडन ने इस बात को लेकर कोई विवरण उपलब्ध नहीं कराया कि उन्हें क्यों लगता है कि अस्पताल में विस्फोट इजराइल के हमले की वजह से नहीं हुआ है और व्हाइट हाउस ने भी उनके दावे को लेकर तत्काल कोई जानकारी नहीं दी है. नेतन्याहू ने बाद में बाइडन और इजराइल की युद्ध कैबिनेट के साथ बैठक मे कहा कि पूरी दुनिया का गुस्सा जायज है लेकिन यह गुस्सा इजराइल के लिए नहीं होना चाहिए बल्कि आतंकवादियों के लिए होना चाहिए.

राष्ट्रपति ने नेतन्याहू से कहा कि वह अस्पताल में हुए विस्फोट की वजह से  बहुत दुखी और नाखुश हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि हमास सभी फलस्तीनियों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है और वह उनके लिए सिर्फ परेशानियां ही लेकर आया है. बाइडन ने लड़ाई के  बीच फंसे बेगुनाह फिलिस्तीनियों की मदद के लिए जीवन-रक्षक क्षमता को प्रोत्साहित करने के तरीके खोजने की जरूरत पर बात की.

बाइडन ने नेतन्याहू और इजराइल के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि मैं चाहता हूं कि आप यह जान लें कि आप अकेले नहीं हैं. हम इजराइल का समर्थन करना जारी रखेंगे, क्योंकि आप अपने लोगों की रक्षा करने के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि हम बेगुनाह लोगों के साथ होने वाली और त्रासदियों को रोकने के लिए आप के साथ तथा क्षेत्र भर के साझेदारों के साथ काम करना जारी रखेंगे. 

भाषा इनपुट के साथ

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel