22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीन मालामाल! हाथ लगा सोने का भंडार

Gold Discovery in China : चीन को सोने का भंडार मिला है. मिनिस्ट्री ऑफ नेचुरल रिसोर्स ने जानें क्या बताया.

चीन मालामाल होने वाला है. जी हां…आपने सही सुना. दरअसल, सोने का एक और महत्वपूर्ण भंडार उसके हाथ लगा है. मिनिस्ट्री ऑफ नेचुरल रिसोर्स की ओर से यह जानकारी दी गई है. मिनिस्ट्री ने बताया कि भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण में उत्तर-पश्चिमी चीन के गान्सु प्रांत, उत्तरी चीन के आंतरिक मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र और पूर्वोत्तर चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत में सोने के भंडार पाए गए हैं. चीनी वेबसाइट ग्लोबल टाइम्स ने मामले पर खबर प्रकाशित की है. इसमें बताया गया है कि कुल नए खोजे गए सोने के संसाधनों की मात्रा 168 टन है. सबसे ज्यादा गान्सु में 102.4 टन सोना पाया गया है.

चीन के हुनान प्रांत में साल 2024 के नवंबर के महीने में दुनिया के सबसे बड़े सोने के भंडार मिलने की खबर आई थी. हुनान की पिंगजियांग काउंटी के पास खोज हुई जिसमें हाई क्वालिटी का 1000 मीट्रिक टन सोना होना का अनुमान लगाया गया. इसकी कीमत 83 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा आंकी गई है. भारतीय रुपये में ये करीब 7 लाख करोड़ है. इसे अब तक दुनिया में खोजा गया सबसे बड़ा सोना का भंडार बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : रातों-रात पाकिस्तान हो गया मालामाल! हाथ लगा सोने का भंडार

दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड प्रोड्यूसर कौन?

दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड प्रोड्यूसर कौन है? यदि आप इस सवाल का जवाब ढूंढ़ रहे हैं, तो आपको बता दें कि इस देश का नाम चीन है. जी हां…साल 2023 में वैश्विक उत्पादन में अकेले चीन का हिस्सा 10 प्रतिशत रहा था. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट इसको लेकर आई थी. इसमें बताया गया था कि चीन के पास 2,264 टन गोल्ड रिजर्व है, जो दुनिया का छठां सबसे ज्यादा गोल्ड भंडार है. सोने का ज्यादा भंडार देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है. गोल्ड रिजर्व किसी देश की करेंसी वैल्यू का सपोर्ट करने के लिए एक अच्छा माध्यम माना जाता है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel