27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधा भारत नहीं जानता ‘कचरे’ जैसा दिखने वाला बैग बिका कितने करोड़ में, जान जाएगा तो लगेगा तगड़ा झटका!

How Much Birkin Bags Sold: जिस बैग को सालों तक घसीटा गया, खरोंचों से भरा था, वही बिका इतने करोड़ में! जानिए आखिर क्या खास था इसमें, जिसने फैशन की दुनिया को हिला दिया और रिकॉर्ड तोड़ दिए.

How Much Birkin Bags Sold: सॉथबीज की नीलामी में काले रंग का पुराना, खरोंच-छाप वाला लेदर बर्किन बैग रिकॉर्ड कीमत पर बिका. 7 मिलियन यूरो (लगभग 86.19 करोड़ रुपये) की बोली लगने के बाद यह अब तक का सबसे महंगा हैंडबैग बन गया. नौ कलेक्टर्स के बीच चली कड़ी टक्कर में जापान के एक गुप्त खरीदार ने इसे अपने नाम किया.

यह कोई आम बर्किन नहीं था, बल्कि हर्मेस ने 1984 में ब्रिटिश अभिनेत्री और सिंगर जेन बर्किन के लिए बनाया पहला बर्किन बैग था. जेन ने इसे 1985 से 1994 तक लगभग रोजाना इस्तेमाल किया. तब से यह बैग फैशन की दुनिया में एक कालजयी आइकन बन गया.

कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

नीलामी से पहले इसकी अनुमानित कीमत बताई नहीं गई थी, लेकिन बोली जल्दी ही 1 मिलियन यूरो पार कर गई. लाइवस्ट्रीम में जैसे-जैसे कीमत बढ़ी, दर्शकों में हर्ष और हैरानी की लहर दौड़ गई. सॉथबीज़ की ग्लोबल हेड मॉर्गेन हलिमी ने इसे फैशन और लग्जरी इतिहास का “महत्वपूर्ण मील का पत्थर” बताया और कहा कि यह दिखाता है कैसे एक किंवदंती कलेक्टर्स की चाहत और जुनून को भड़काती है.

पढ़ें: Indian Navy Officer: क्या नेवी कमांडर पूर्णेंदु तिवारी कभी भारत नहीं लौटेंगे? कतर के जेल में थे बंद, क्या है पूरा मामला

खरोंच-निशान नही फिर भी बन गया बैग की शान

हालांकि बैग पर खरोंच, दाग-धब्बे और निशान थे, पर ये ही उसकी खासियत थे. उसके कंधे पर चांदी की नेल क्लिपर लटकी थी, क्योंकि जेन बर्किन अपनी नाखूनों की देखभाल के लिए इसे हमेशा साथ रखती थीं. चमड़े पर ‘मेडसिन्स दु मोंड’ और ‘यूनिसेफ’ के दो स्टिकर के निशान भी थे, जो उनके व्यक्तिगत इस्तेमाल की अनूठी पहचान हैं. फ्रंट फ्लैप पर जेन के इनीशियल “J.B.” भी बने हैं, जो बाद की हर बर्किन में नहीं पाए जाते.

इतिहास के पन्नों से जुड़ी है कहानी

यह बैग पहली बार नहीं बिका है. जेन ने 1994 में इसे एड्स रिसर्च के लिए नीलाम किया था. इसके बाद यह न्यूयॉर्क के म्यूजियम ऑफ मॉडर्न आर्ट और लंदन के विक्टोरिया एंड अल्बर्ट म्यूजियम में प्रदर्शित भी हुआ. आखिरी बार इसे ‘कैथरीन बी’ नाम की महिला ने 25 साल पहले खरीदा था. उन्होंने कहा कि इस बार फिर से इसे खरीदने का अनुभव उनकी पुरानी नीलामी याद दिला गया.

कीमतों की दौड़ में पीछे छूटे थे हीरे-जड़े बर्किन

पिछले साल सॉथबीज़ ने एक हीरे जड़ा “डायमंड हिमालय बर्किन” 4.5 लाख डॉलर से ज्यादा में बेचा था. क्रिस्टीज ने मगरमच्छ की चमड़े वाला बर्किन 3.9 लाख डॉलर में बेचा था. सबसे पहले का रिकॉर्ड हीरे और मगरमच्छ चमड़े वाले केली बैग का था, जिसकी कीमत 5.13 लाख डॉलर थी. लेकिन इस बैग की असली कीमत उसकी विशेषता और इतिहास में है, ना कि महंगे गहनों या चमड़े में.

इसे भी पढ़ें: ईरान में झारखंड के इंजीनियर की मौत, इंसाफ और मुआवजे के लिए दर-दर भटक रहा परिवार

How Much Birkin Bags Sold: कैसे बनी थी ये बैग?

1984 में जेन बर्किन पेरिस से लंदन जा रही थीं, जब उनका बास्केट गिरा और उसके सामान उनके बगल वाले व्यक्ति पर फैल गए. वह व्यक्ति हर्मेस के चेयरमैन जीन-लुइस डुमास थे. जेन ने शिकायत की कि उन्हें ऐसा बड़ा हैंडबैग नहीं मिल पा रहा जो उनकी जरूरतों के हिसाब से हो. जीन-लुइस ने कहा, “तो बनाकर दिखाओ.” जेन ने उसी फ्लाइट के ‘वोमिट बैग’ पर डिजाइन ड्रॉ कर दिया. अगले साल कंपनी ने तैयार बैग उन्हें दिया. जीवनभर जेन को चार और बैग गिफ्ट किए गए. जेन ने इस बैग के नाम पर मिलने वाली रॉयल्टी हर साल चैरिटी को दे दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel