23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaza Ceasefire: हमास ने सौंपे तीन बंधकों के नाम, इजराइल के जोरदार हमले के बाद गाजा में लागू हुआ युद्ध विराम

Gaza Ceasefire: रविवार को हमास के साथ इजराइल का युद्ध विराम लागू हो गया है. इजराइल की ओर से कहा गया है कि सीजफायर तीन घंटे देरी से लागू हुआ है. इजराइल का आरोप है कि हमास ने बंधकों की लिस्ट सौंपने में देरी की.

Gaza Ceasefire: गाजा में इजराइल और हमास के बीच सीजफायर रविवार को लागू हो गया है. पीएम नेतन्याहू के कार्यालय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही पीएमओ ने यह भी बताया कि हमास की ओर से बंधकों की लिस्ट मिल गई है. फलस्तीन के चरमपंथी समूह हमास ने उन तीन महिला बंधकों के नाम जारी कर दिए है. उम्मीद की जा रही है कि वो उन्हें जल्द रिहा कर देगा. इजराइल और हमास के बीच लंबे संघर्ष के बाद युद्ध विराम पर समझौता हुआ है. इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाना है.

तीन घंटे देरी से लागू हुआ संघर्ष विराम

इजराइल और हमास के बीच संघर्षविराम रविवार को करीब तीन घंटे की देरी से लागू हुआ. इजराइल ने बताया कि गाजा में संघर्ष विराम स्थानीय समय के अनुसार सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर प्रभावी हुआ. हालांकि, स्थानीय समयानुसार संघर्ष विराम को सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर प्रभावी होना था. लेकिन, हमास की ओर से इजराइली बंधकों की सूची नहीं सौंपे जाने के कारण करीब तीन घंटे की देरी से संघर्ष विराम लागू हुई. पीएम नेतन्याहू ने साफ कर दिया था कि जब तक हमास फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में रिहा किए जाने वाले तीन बंधकों की सूची नहीं दे देता, तब तक गाजा में संघर्ष विराम प्रभावी नहीं होगा.

रविवार को इजराइल ने किया जोरदार हमला

संघर्ष विराम से पहले रविवार सुबह इजराइल ने गाजा में हमास के कई ठिकानों पर जोरदार हमला किया. सेना के मुख्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हैगरी ने पहले ही साफ कर दिया था कि जब तक हमास रिहा किए जाने वाले तीन बंधकों के नाम नहीं सौंप देता, तब तक संघर्ष विराम प्रभावी नहीं होगा. संघर्ष विराम में देरी को देखते हुए रविवार सुबह इजराइली सेना ने दक्षिणी शहर खान यूनिस में जोरदार हवाई हमला किया.  हमले में कम से कम आठ लोगों के मारे जाने की खबर है. हालांकि हमास ने नाम सौंपने में देरी के लिए तकनीकी कारणों को जिम्मेदार बताया.

जरूरत पड़ी तो फिर घुसकर मारेंगे- नेतन्याहू

इधर, हमास के साथ सीजफायर को लेकर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा बयान भी दिया है. नेतन्याहू ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो अमेरिका के समर्थन से गाजा में युद्ध फिर से शुरू करने का अधिकार उसे है. नेतन्याहू ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो फिर घुसकर मारेंगे. हमास के बंधक बने सभी इजराइली नागरिकों को वापस लाने का नेतन्याहू ने वादा किया है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि शर्तों का उल्लंघन इजराइल बर्दाश्त नहीं करेगा.

7 अक्टूबर 2023 को हमास ने बनाए थे बंधक

हमास की कई इजराइली नागरिकों को 7 अक्टूबर 2023 को अचानक से हमला कर बंधक बना लिया था. इसके बाद से इजराइल ने हमास के खिलाफ बड़ा सैनिक अभियान छेड़ दिया था. अपने हमले में इजराइल ने गाजा पट्टी को खंडहर में तब्दील कर दिया. हजारों लोग इजराइली हमले में मारे गये. बड़ी-बड़ी इमारतें ध्वस्त हो गईं. गाजा को इजराइली हमले में काफी क्षति पहुंची है. 

Also Rerad: Israel Hamas Ceasefire : जरूरत पड़ी तो फिर घुसकर मारेंगे, डोनाल्ड ट्रंप से हो गई है बात, बोले बेंजामिन नेतन्याहू

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel