22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संसद में भारी बमबाजी, धुआं-धुआं हुआ सदन! आप भी देखें Video

Watch Video: सर्बिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. संसद के अंदर भारी हंगामा मचा है और सांसदों ने एक-दूसरे पर बमबाजी की है.

Watch Video: सर्बिया के संसद में भारी हंगामा मचा है. मंगलवार को सदन के अंदर भारी बवाल मचा है. विपक्षी सांसदों ने सदन के अंदर अंधाधुन ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले फेके गए हैं. यह मामला सदन के अंतर सरकार विरोधी नीतियों और प्रदर्शन के समर्थन में किया गया. पूरा मामला अब से चार महीने पहले रेलवे स्टेशन की छत गिरने से 15 लोगों के मौत से जुड़ा है.

देखें वीडियो

क्या है पूरा मामला

सर्बिया की संसद में मंगलवार को जब सर्बियाई प्रगतिशील पार्टी (एसएनएस) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन द्वारा एजेंडे को मंजूरी दी गई, तो विपक्षी राजनेताओं ने इसका विरोध करते हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन किया. कुछ विपक्षी सांसद अपनी सीटों से उठकर संसदीय अध्यक्ष की ओर दौड़े और सुरक्षा गार्डों के साथ हाथापाई की. इस दौरान अन्य विपक्षी नेताओं ने धुआं छोड़ने वाले ग्रेनेड और आंसू गैस भी फेंके, जिसके कारण संसद भवन के अंदर काला और गुलाबी धुआं फैल गया. यह घटना लाइव टीवी पर भी प्रसारित हुई, जिससे पूरे देश में सनसनी फैल गई.

संसदीय अध्यक्ष एना ब्रनाबिक ने जानकारी दी कि इस हिंसक झड़प के दौरान दो सांसद घायल हुए हैं, जिनमें से एक, एसएनएस पार्टी की जैस्मिना ओब्राडोविक को स्ट्रोक आया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने सत्र के दौरान कहा, “संसद काम करना और सर्बिया की रक्षा करना जारी रखेगी.”

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

यह भी पढ़ें.. यूपी विधानसभा में किसने मारी पान की पिचकारी? Video देखकर भड़के स्पीकर

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel