22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heavy Rain Alert: 7 की मौत, अगले 3 दिन भारी बारिश-तूफान-बवंडर और बाढ़ का खतरा, संकट में 40 लाख लोग

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने 7 राज्यों में अगले 3 दिनों तक भीषण तूफान, बवंडर और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. तेज हवाओं और भारी बारिश से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 लाख लोग संकट में हैं. बिजली गुल, सड़कें जलमग्न और तबाही का सिलसिला जारी है.

Heavy Rain Alert: एक विनाशकारी तूफान ने गुरुवार 3 अप्रैल को मिड-साउथ क्षेत्र में तबाही मचाई, जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. तूफान, तेज हवाओं और भारी बारिश ने कई राज्यों में बाढ़ और तबाही फैला दी. अमेरिका के नॉर्थईस्ट टेक्सास से वेस्टर्न टेनेसी तक 7 राज्यों में 40 लाख से अधिक लोग गंभीर बाढ़ के खतरे का सामना कर रहे थे, जिसे मौसम विभाग (Weather Prediction Center) ने “लंबे समय तक चलने वाली, जानलेवा फ्लैश फ्लड घटना” करार दिया. गुरुवार शाम तक 30 से अधिक बवंडर (टॉर्नेडो) दर्ज किए गए और कुछ जगहों पर बेसबॉल के आकार के ओले गिरे. मिसिसिपी से मिशिगन तक 200,000 से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई. नैशविले में टॉर्नेडो सायरन इतने लंबे समय तक बजते रहे कि वे काम करना बंद कर दिए और सड़कें पानी में डूबकर अदृश्य हो गईं.

भारी बारिश से अमेरिका में जान-माल का नुकसान (Heavy Rain Alert)

टेनेसी: 5 लोगों की मौत

मिसौरी: 1 व्यक्ति की मौत

इंडियाना: 1 व्यक्ति की मौत

टेनेसी के फेयेट काउंटी में, रात के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जब उसका घर हवा के झोंकों से पलट गया. इस घटना में घायल हुए एक अन्य व्यक्ति की भी बाद में मौत हो गई. इंडियाना में, एक व्यक्ति बिजली के गिरे हुए तार के संपर्क में आने से मारा गया.

अमेरिका में आगे भी रहेगा खराब मौसम खतरा (US Weather Warning)

शुक्रवार को और अधिक बवंडर आने की संभावना है. तूफान पूर्वानुमान केंद्र (Storm Prediction Center) ने अरकंसास सहित कई इलाकों में “मॉडरेट (लेवल 4/5) जोखिम” की चेतावनी जारी की है. वहीं, राष्ट्रीय महासागरीय और वायुमंडलीय प्रशासन (NOAA) ने अरकंसास, टेनेसी और केंटकी में “उच्च जोखिम” की बाढ़ की चेतावनी दी है.

अमेरिका में बारिश और बर्फबारी का प्रकोप (US Tornadoes Storm)

टेनेसी: नैशविले में गुरुवार सुबह तक 3 इंच बारिश हुई, जो अप्रैल के औसत (4 इंच) के करीब पहुंच गई.

मिनेसोटा: उत्तरी क्षेत्रों में 1 फुट से अधिक बर्फ गिरी.

डकोटा और न्यू इंग्लैंड: 4-8 इंच बर्फबारी, जिससे सड़कें फिसलन भरी हो गईं.

अमेरिका में कब तक रहेगा तूफान? (US Flooding Alert)

मिड-साउथ में यह भयंकर तूफान “वायुमंडलीय ट्रैफिक जाम” की वजह से पूरे हफ्ते सक्रिय रहेगा, जिससे बार-बार वही क्षेत्र प्रभावित होंगे.

शुक्रवार: बाढ़ और तूफानों का खतरा नॉर्थईस्ट टेक्सास से साउथ इंडियाना तक रहेगा.

शनिवार: पूर्वी अरकंसास से दक्षिणी इंडियाना तक फिर से अत्यधिक बारिश का उच्च जोखिम रहेगा.

रविवार: तूफान पूर्वी तट (Eastern Seaboard) की ओर बढ़ जाएगा और मध्य राज्यों में राहत मिलेगी.

कुछ क्षेत्रों में कुल मिलाकर 1 फुट (12 इंच) से अधिक बारिश दर्ज हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: 5000 मौत, हिंदू इलाका और एक काली रात, जिंजीरा नरसंहार की दर्दनाक कहानी

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel