23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

California Wildfire: सैटेलाइट से आई लॉस एंजेलिस में फैली आग की भयावह तस्वीर, दिख रहा तबाही का मंजर, Photos

California Wildfire: लिफोर्निया में लगी आग तेजी से अन्य जगहों पर फैल रही है. आग के कारण लॉस एंजिल्स के बड़े क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है. इस पर काबू पाने की तमाम कोशिशें नाकाफी साबित हो रही है. सैटेलाइट इमेज में साफ नजर आ रहा है कि आग कितनी भयावह है. 10,000 से ज्यादा इमारतों को आग ने जलाकर खाक कर दिया है.

California Wildfire: अमेरिका के लॉस एंजिलिस क्षेत्र में आग लगातार फैल रही है. इस सप्ताह आग की दो बड़ी घटनाओं ने कम से कम 10,000 इमारतों समेत अन्य संरचनाओं को जलाकर खाक कर दिया है. आग से इतने बड़े पैमाने पर तबाही इससे पहले कभी नहीं देखी गई है. लिफोर्निया में तेज हवाओं के चलते आग लगातार फैल रही है. इससे लॉस एंजिल्स के बड़े क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है. आग पर काबू पाने की तमाम कोशिशें नाकाफी साबित हो रही है.

California Wildfire 18
California wildfire: सैटेलाइट से आई लॉस एंजेलिस में फैली आग की भयावह तस्वीर, दिख रहा तबाही का मंजर, photos 9

लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास जंगलों में लगी भीषण आग के कारण मरने वालों की संख्या भी बढ़ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. आग कैनेथ नामक नयी जगह पर भी धधक गई है. वहां के लोगों से इलाके से हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है.

09011 Ap01 09 2025 000001B 2
Los angeles fire

आग की सैटेलाइट इमेज भी आई है, जिसे देखने से साफ हो जाता है कि अमेरिका में फैल रही यह आग कितनी भयावह है. जंगल की आग ने शहरों के भी बड़े हिस्से को अपनी जद में ले लिया है.

California Wildfire 15
California wildfire: सैटेलाइट से आई लॉस एंजेलिस में फैली आग की भयावह तस्वीर, दिख रहा तबाही का मंजर, photos 10

शुक्रवार को आग केनेथ में फैला इसके बाद इसकी जद में वेस्ट हिल्स के आस-पास के इलाकों और वेंचुरा काउंटी पास स्थित सैन फर्नांडो घाटी भी आ गई. लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास लगी भीषण आग में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख हो गए हैं.

California Wildfire 17
California wildfire: सैटेलाइट से आई लॉस एंजेलिस में फैली आग की भयावह तस्वीर, दिख रहा तबाही का मंजर, photos 11

अधिकारियों के मुताबिक आग के कारण करीब 50 वर्ग मील से ज्यादा क्षेत्र झुलस गया है. करीब 180,000 लोगों को हटाया जा रहा है. आग के कारण कितना नुकसान हुआ है इसका तो अभी अंदाजा भी नहीं लगाया जा सका है. 10,000 इमारत जलकर खाक हो चुकी है.

09011 Ap01 09 2025 000004B 1
California wildfire

जंगल में लगी भीषण आग के कारण कई सितारों के घर भी तबाह हो गए. मूर का पासाडेना के पास अल्ताडेना इलाके में स्थित घर आग में जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गया है. इसके अलावा आग के कारण अभिनेत्री जेमी ली कर्टिस, अभिनेता एडम सैंडलर, बेन एफ्लेक, टॉम हैंक्स और स्टीवन स्पीलबर्ग, जेम्स वुड के घरों को भी आग ने नुकसान पहुंचाया है.

California Wildfire 13
California wildfire: सैटेलाइट से आई लॉस एंजेलिस में फैली आग की भयावह तस्वीर, दिख रहा तबाही का मंजर, photos 12

कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के जंगलों में फैली आग अब रिहायशी इलाकों को भी जला रही है. आग की जद में हॉलीवुड हिल्स भी आ गया है. हॉलीवुड के कई सितारों का आशियाना भी भीषण आग में जलकर खाक हो गया है. आग पर काबू पाने के उपाय किये जा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिली है. तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल रही है.

California Wildfire 19
California wildfire: सैटेलाइट से आई लॉस एंजेलिस में फैली आग की भयावह तस्वीर, दिख रहा तबाही का मंजर, photos 13
Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel