26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Houston Plane Fire Video : अचानक प्लेन से निकलने लगी आग, थम गई 104 यात्रियों की सांस, मचा हड़कंप

United Plane Fire Video : अचानक प्लेन से आग निकलने लगी. 104 यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकाला गया. देखें वीडियो.

Houston Plane Fire Video : ह्यूस्टन से न्यूयॉर्क जा रही यूनाइटेड एयरलाइंस की एक फ्लाइट को रविवार को खाली कराया गया. विमान के एक इंजन से धुआं और आग निकला, जिसके बाद हड़कंप मच गया. उड़ान भरने से कुछ समय पहले ही इसके इंजन में आग लग गई. फ्लाइट 1382 जॉर्ज बुश इंटरकॉन्टिनेंटल एयरपोर्ट से लागार्डिया एयरपोर्ट के लिए रवाना होने वाली थी, ठीक इसी वक्त क्रू मेंबर को इस संबंध में पता चला. इसके बाद रनवे पर ही उड़ान रोक दी गई.

एयरलाइन ने एक बयान पूरे घटनाक्रम को लेकर जारी किया. बयान में कहा गया कि इंजन में समस्या आ गई. इसकी वजह से उसे रोक दिया गया. यात्रियों को रनवे पर ही उतार दिया गया. उन्हें बसों से टर्मिनल तक ले जाया गया.

सभी 104 यात्री को सुरक्षित विमान से उतारा गया

न्यूयॉर्क टाइम्स ने अधिकारियों के हवाले से खबर प्रकाशित की है. खबर में बताया गया है कि सभी 104 यात्री स्लाइड और सीढ़ियों का उपयोग करके विमान से सुरक्षित रूप से रनवे पर उतर गए. उन्हें बस से टर्मिनल ले जाया गया. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. सोशल मीडिया पर हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में न्यूयॉर्क के लागार्डिया हवाई अड्डे के लिए जा रहे एयरबस विमान के एक इंजन से धुआं और आग निकलता दिखाई दे रहा है. यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा कि यात्रियों के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की गई है.

कुछ दिन पहले अमेरिका में हुए दो विमान हादसे

कुछ दिन पहले, वाशिंगटन के बाहर रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक अमेरिकन एयरलाइंस का विमान अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया था. दुर्घटना बाद दोनों विमान पोटोमैक नदी में गिर गए. अमेरिकी अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सभी 67 लोगों की जान हादसे में चली गई. शुक्रवार की रात, फिलाडेल्फिया में एक मॉल के पास एक और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें सात लोगों की मौत हो गई जबकि 19 अन्य घायल हो गए.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel