22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंगाल पाकिस्तान में सियासी सिर फुटव्वल, बोले इमरान खान- भीख का कटोरा लेकर दुनिया घूम रहे हैं शाहबाज शरीफ

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने मौजूदा पीएम शाहबाज शरीफ सरकार को जलील करते हुए कहा है कि शहबाज शरीफ भीख का कटोरा लेकर विभिन्न देशों की यात्रा कर रहे हैं. इमरान खान ने यह भी कहा कि शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर उनकी हत्या करने का प्रयास कर रहे हैं.

बदहाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान में सियासी खींचतान ने देश की हालत और पतली कर दी है. ताजा मामला इमरान खान से जुड़ा है, जिन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर तीखी टिप्पणी की है. इमरान ने अपने बयान में कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भीख का कटोरा लेकर दुनिया के विभिन्न देशों की यात्रा कर रहे हैं, लेकिन उनमें से कोई भी उन्हें एक पैसा नहीं दे रहा है. इमरान खान ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि इस आयातित सरकार ने देश के साथ क्या कर दिया है.

विदेश यात्रा को लेकर कटाक्ष: इमरान खान ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की विदेश यात्रा को लेकर उन्हें आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि शहबाज शरीफ भीख का कटोरा लेकर विभिन्न देशों की यात्रा कर रहे हैं, लेकिन उनमें से कोई भी उन्हें एक पैसा नहीं दे रहा है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एक मीडिया संगठन से बात करते हुए इमरान खान ने पाक पीएम के हालिया बयान का भी जिक्र किया. इमरान ने कहा कि शाहबाज ने भारत के साथ बातचीत की इच्छा जताई थी. इमरान ने कहा कि शरीफ भारत से बातचीत के लिए भीख मांग रहे हैं, लेकिन नई दिल्ली उनसे पहले आतंकवाद को खत्म करने के लिए कह रही है.

बता दें, इमरान खान की यह टिप्पणी शाहबाज शरीफ के संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा के कुछ सप्ताह बाद आई है. यूएई पाकिस्तान को दो अरब डॉलर का ऋण देने और एक अरब डॉलर का अतिरिक्त ऋण देने पर सहमत हुआ था. इस ऋण से पाकिस्तान की तेजी से घट रही विदेशी मुद्रा भंडार थोड़ा संभलेगा साथ ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को थोड़ी आर्थिक सहायता मिलेगी.

Also Read: पंजाब पुलिस और BSF ने पाकिस्तानी ड्रोन को किया ढेर, 5 किलो हेरोइन जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

हत्या की जताई आशंका: पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने आगे कहा कि वो सौ फीसदी दावे के साथ कह सकते हैं कि शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई काउंटर इंटेलिजेंस विंग के प्रमुख मेजर जनरल फैसल नसीर उनकी हत्या करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे सौ फीसदी यकीन हो गया है कि शहबाज और अन्य दो लोग जिनका नाम मैंने प्राथमिकी में लिया था, जो दर्ज नहीं की जा सकी थी, ने मुझे मारने की साजिश रची थी.
भाषा इनपुट के साथ

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel