27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इमरान खान के बेटों से हड़की पाक सरकार, प्रदर्शन से पहले ही चेतावनी जारी

Imran Khan sons Pakistan protest warning: इमरान खान के बेटों के पाकिस्तान आने की खबर से मचा सियासी भूचाल. क्या अब बेटे भी बनेंगे राजनीति का शिकार? जेमिमा ने सरकार पर लगाया निजी बदले का आरोप, बढ़ी तनाव की लकीरें.

Imran Khan sons Pakistan protest warning: इमरान खान के बेटों के पाकिस्तान आने की खबर से मचा सियासी भूचाल. क्या अब बेटे भी बनेंगे राजनीति का शिकार? जेमिमा ने सरकार पर लगाया निजी बदले का आरोप, बढ़ी तनाव की लकीरें. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने ऐलान किया है कि वह 5 अगस्त से पूरे देश में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन करेगी. इन प्रदर्शनों को ‘इमरान खान फ्री मूवमेंट’ नाम दिया गया है. खास बात ये है कि इन प्रदर्शनों में इमरान खान के दोनों बेटे सुलेमान और कासिम भी शामिल होंगे.

लेकिन इमरान खान के बेटों के विरोध में उतरने से देश की सियासत और गर्मा गई है. सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) ने साफ कर दिया है कि अगर वे पाकिस्तान आए और किसी भी हिंसक प्रदर्शन में शामिल हुए, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें: Most Snake Bite Deaths Country in World: सबसे ज्यादा मौत किस देश में होती है? सांप के काटने से

सरकार की सख्त चेतावनी

पंजाब की सूचना मंत्री और पीएमएल-एन की नेता आजमा बुखारी ने कहा कि देश में अशांति फैलाने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी. उन्होंने सवाल उठाया, “जब इमरान खान पर हमला हुआ था, तब उनके बेटे पाकिस्तान क्यों नहीं आए? अब उन्हें अचानक अपने पिता की याद क्यों आ रही है?” उन्होंने यह भी कहा कि PTI जानबूझकर बच्चों को राजनीतिक मकसद के लिए इस्तेमाल कर रही है, जो बिल्कुल गलत है.

“बेटों को पिता से बात तक नहीं करने दे रहे”

इन बयानों के बाद इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, मेरे बच्चों को अपने पिता से बात करने की इजाजत नहीं है. वे लगभग दो साल से जेल में अकेले बंद हैं. अब कहा जा रहा है कि अगर वे मिलने पाकिस्तान आए, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जेमिमा ने कहा कि यह राजनीति नहीं, बल्कि निजी बदला है. उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान सरकार खुद उनके बेटों को उनके पिता से मिलने से रोक रही है.

इसे भी पढ़ें: ईरान में झारखंड के इंजीनियर की मौत, इंसाफ और मुआवजे के लिए दर-दर भटक रहा परिवार

Imran Khan sons Pakistan protest warning: इमरान की बहन का दावा

इमरान खान की बहन अलीमा खान ने कुछ दिन पहले कहा था कि उनके भतीजे सुलेमान और कासिम 5 अगस्त से शुरू होने वाले विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पाकिस्तान आएंगे. वहीं, प्रधानमंत्री के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने दोहराया कि अगर इमरान खान के बेटे किसी भी हिंसक विरोध में शामिल हुए तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल इमरान खान रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं और उन्हें एकांतवास में रखा गया है. PTI का आरोप है कि उन्हें न तो परिवार से मिलने दिया जा रहा है और न ही फोन पर बात करने की अनुमति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel