India Canada Relations: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री कार्नी के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक में दोनों देशों के संबंधों में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. इस बैठक में यह घोषणा की गई कि भारत और कनाडा एक-दूसरे के देशों में नए उच्चायुक्तों की नियुक्ति करेंगे.
दोनों प्रधानमंत्रियों ने आपसी सहमति से यह फैसला लिया कि भारत और कनाडा में नागरिकों और व्यवसायों के लिए नियमित सेवाओं की बहाली के लिए यह कदम आवश्यक है. इस निर्णय को द्विपक्षीय संबंधों में विश्वास बहाली और सहयोग को फिर से मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.
जी7 नेताओं ने प्रवासी तस्करी से निपटने पर एक संयुक्त बयान जारी किया। pic.twitter.com/J3rDHXuKB2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2025
द्विपक्षीय बैठक में पीएम मोदी ने क्या कहा?
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी संग द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-कनाडा संबंधों को “अत्यंत महत्वपूर्ण” बताया. उन्होंने कहा कि कनाडा की कई कंपनियां भारत में निवेश कर रही हैं और भारतीय समुदाय भी कनाडा की प्रगति में सक्रिय योगदान दे रहा है.
#WATCH कनानसकीस: प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी बैठक के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा, "जी7 में आपकी मेज़बानी करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है… यह आपके देश के महत्व, आपके नेतृत्व और उन मुद्दों के महत्व का प्रमाण है, जिनसे हम मिलकर निपटना चाहते हैं। ऊर्जा… pic.twitter.com/Bc6Ea0eCur
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2025
भारत-कनाडा के रिश्तों में सुधार के संकेत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बीच हाल ही में हुई द्विपक्षीय बैठक ने भारत-कनाडा संबंधों में नई शुरुआत के संकेत दिए हैं. यह बैठक ऐसे समय में हुई जब दोनों देशों के रिश्ते पिछले दो वर्षों से तनावपूर्ण रहे हैं.
साल 2023 में तत्कालीन कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा एक कनाडाई सिख अलगाववादी की हत्या के मामले में नई दिल्ली पर आरोप लगाए गए थे, जिससे दोनों देशों के संबंधों में भारी खटास आ गई थी. लेकिन प्रधानमंत्री कार्नी द्वारा अल्बर्टा में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.