26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India Cyprus Relations: साइप्रस और भारत मिलकर करेगा आतंकवाद का खात्मा, रियल टाइम सूचनाओं का होगा आदान-प्रदान

India Cyprus Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय साइप्रस दौरे पर हैं. जहां उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान के लिए साइप्रस के राष्ट्रपति को धन्यवाद कहा है. पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का समर्थन करने के लिए साइप्रस का आभार जताया है.

India Cyprus Relations: साइप्रस में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हम सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में साइप्रस के निरंतर समर्थन के लिए आभारी हैं. आतंकवाद, नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए हमारी एजेंसियों के बीच वास्तविक समय पर सूचना के आदान-प्रदान के लिए एक तंत्र विकसित किया जाएगा.” साइप्रस द्वारा ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III से सम्मानित किए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मुझे दिया गया यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों का सम्मान है. यह साइप्रस और भारत के बीच अटूट मित्रता की मुहर है.”

एक नया अध्याय लिखने का अवसर : मोदी

साइप्रस के राष्ट्रपति के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह दो दशक से अधिक के अंतराल के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की साइप्रस यात्रा है. और यह आपसी संबंधों में एक नया अध्याय लिखने का अवसर है.”

साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने भारत को बताया मित्र

संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने कहा, “प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान, हमें दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों और भारत-यूरोपीय संघ संबंधों जैसे कई मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला. हमने क्षेत्रीय स्थिति और आईएमईसी के तहत हमारे सहयोग पर भी चर्चा की.” उन्होंने आगे कहा, “हमारे बीच ऐतिहासिक मित्रता है और हम एक दूसरे पर भरोसा करते हैं। हम एकजुट हैं… साइप्रस और भारत के बीच संबंध हमारे साझा ऐतिहासिक अनुभव और मूल्यों पर आधारित हैं… ऐसा इसलिए हो सका क्योंकि हम शांति, संवाद, सहयोग, लोकतंत्र और अंतरराष्ट्रीय नियमों के सम्मान में विश्वास करते हैं. हमारे दोनों देशों की रणनीतिक दिशा बहुत स्पष्ट है. हम समुद्र के कानून में विश्वास करते हैं और निस्संदेह, हम अंतरराष्ट्रीय नियमों को बनाए रखने में विश्वास करते हैं.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel