27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Iran Election Results: कट्टरपंथी सईद जलीली आगे, परमाणु हथियार को लेकर रहते हैं चर्चा में

Iran Election Results: इरान के राष्ट्रपति पद को लेकर वोटिंग हुई थी. वोटों की गिनती जारी है. रुझान में कट्टरपंथी सईद जलीली आगे चल रहे हैं.

Iran Election Results: ईरान में राष्ट्रपति पद के चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझान आ रहे हैं. रुझान में कट्टरपंथी उम्मीदवार सईद जलीली बढ़त बनाते नजर आ रहे हैं. सुधारवादी उम्मीदवार मसूद पेजेशकियन दूसरे स्थान पर हैं. ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल में यह रुझान दर्शाया गया है. रुझान में जलीली को चुनाव में शुरुआत में सीधे जीत हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखाया गया. इससे शीर्ष दो स्थानों पर रहने वाले उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

कौन हैं सईद जलीली जानें

सईद जलीली राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग (NSC) के पूर्व सचिव के पद पर रह चुके हैं. देश के प्रमुख परमाणु वार्ताकार की भूमिका में भी वे नजर आ चुके हैं. पश्चिमी देशों और ईरान के बीच परमाणु हथियारों को लेकर बातचीत हुई थी जिसमें उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. परमाणु हथियार को लेकर उनका रुख आक्रामक रहा है. कट्टरपंथ के वे समर्थक हैं. अयातोल्ला खामेनई के सईद जलीली बहुत ही करीबी हैं.

शुरुआती रुझानों में किसे कितने वोट मिले

  1. शुरुआती रुझानों में जलीली को एक करोड़ से अधिक वोट मिले हैं
  2. मसूद पेजेशकियन को 42 लाख वोट मिले है.
  3. संसद के कट्टरपंथी स्पीकर मोहम्मद बाघेर कलीबाफ को 13 लाख 80 हजार वोट मिले हैं.
  4. शिया धर्मगुरु मुस्तफा पूरमोहम्मदी को करीब 80,000 वोट मिले हैं.

    Read Also : Iran Presidential Election 2024: ईरान में राष्ट्रपति चुनाव 28 को, भारत पर क्या होगा असर?

क्यों करवाया जा रहा है चुनाव ?

ईरान में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई थी. चुनाव पिछले महीने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की विमान दुर्घटना में मौत होने के कारण करवाया गया. चुनाव ऐसे वक्त में हो रहे हैं, जब इजराइल-हमास के बीच जारी युद्ध जारी है. इसको लेकर पश्चिम एशिया में तनाव है. ईरान पिछले कई वर्षों से आर्थिक संकट का सामना कर रहा है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel