23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Iran-Israel War : अब मचेगी तबाही! डोनाल्ड ट्रंप ने पूरा तेहरान खाली करने को कहा, इजराइल ने किया हवाई क्षेत्र पर कंट्रोल

Iran-Israel War : ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव के बीच दोनों देशों ने एक-दूसरे को अब तक के "सबसे बड़े हमलों" की चेतावनी दी है. इस दौरान मिसाइल और ड्रोन हमलों की वजह से दोनों देशों में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने पूरा तेहरान खाली करने को कह दिया है.

Iran-Israel War : ईरान-इजराइल जंग अब खतरनाक मोड़ पर पहुंचता नजर आ रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि सभी लोग तुरंत तेहरान खाली कर दें. इजराइल पहले ही नागरिक ठिकानों पर हमले की धमकी दे चुका है जिसने ईरान को टेंशन में डाल दिया है. ट्रंप ने यह भी कहा कि ईरान को पहले ही परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर करने की जरूरत है. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल के जरिए ईरान को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि ईरान को उस समझौते पर साइन कर देना चाहिए था, जिसे अमेरिका की ओर से रखा गया है. मैंने साफ कहा था कि ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं होने चाहिए. ट्रंप ने लोगों से तुरंत तेहरान खाली करने की अपील तक कर दी है.

इजराइली हमलों ने ईरान को पहुंचाया खासा नुकसान

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान पर इजराइली हमलों से उसका परमाणु कार्यक्रम काफी समय के लिए पीछे चला गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इजराइल का मकसद ईरानी सरकार को गिराना नहीं है, लेकिन अगर हमलों के चलते ऐसा होता है तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा, क्योंकि वहां की सरकार पहले से ही कमजोर है. नेतन्याहू ने यह भी बताया कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ लगातार संपर्क में हैं.

तेहरान के हवाई क्षेत्र पर इजराइल का कंट्रोल

सोमवार को ईरान ने इजराइल पर एक बार फिर सिलसिलेवार मिसाइल हमले किए, जिनमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. इसके जवाब में इजराइल ने तेहरान के कुछ इलाकों के निवासियों को चेतावनी दी कि वे संभावित हमलों से पहले क्षेत्र खाली कर दें. यह चेतावनी संघर्ष के चौथे दिन आई है, जब इजराइली सेना ने दावा किया कि उसने तेहरान के हवाई क्षेत्र पर नियंत्रण हासिल कर लिया है और अब बिना किसी खतरे के वहां उड़ान भर सकती है. सेना ने गाजा और लेबनान में भी हमलों से पहले नागरिकों को क्षेत्र खाली करने की अपील की है.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि इजराइल का तेहरान के आसमान पर नियंत्रण है. यही नहीं उनका देश ईरानी परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल खतरों को नष्ट करने के अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की ‘‘राह पर’’ है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel