26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Iran Israel War : ईरान के न्यूक्लियर साइट पर धमाके, तेहरान ने किया इजराइल पर जोरदार पलटवार

Iran Israel War : इजराइल के ताजा हमले में ईरान के एक UAV कमांडर की मौत हो गई है. इजराइल की ओर से यह दावा किया गया है. इस्फहान स्थित ईरान की न्यूक्लियर रिसर्च साइट पर भी हमला किया गया है, जहां धमाके सुने गए. जवाब में ईरान ने तेल अवीव और हाइफा में शक्तिशाली विस्फोट किए. जंग के नौवें दिन भी शांति की उम्मीद नहीं नजर आ रही है.

Iran Israel War : ईरान और इजरायल के बीच हमले और जवाबी हमले लगातार नौवें दिन भी जारी हैं. ताजा हमले में ईरान ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव पर बैलेस्टिक मिसाइलों और रॉकेट से हमला किया. टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, सेंट्रल इजराइल में सायरन बजने लगे हैं. शहर के कई इलाकों में जोरदार धमाके हुए हैं. इजराइली मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने सक्रिय रहते हुए कुछ बैलेस्टिक मिसाइलों और कई रॉकेटों को इंटरसेप्ट कर नष्ट करने में सफलता पाई है, जिससे बड़े नुकसान को टाला जा सका.

ईरान की फार्स न्यूज एजेंसी ने बताया कि ईरान के इस्फहान न्यूक्लियर साइट को इजराइल ने निशाना बनाया है, साथ ही कहा कि वहां कोई खतरनाक सामग्री लीक नहीं हुई है. इस्फहान में आज सुबह विस्फोटों की सूचना मिली. इजराइल रक्षा बलों की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है. ईरान ने कहा है कि मौजूदा दौर की लड़ाई के दौरान इजराइल ने पहले भी न्यूक्लियर साइट पर हमला किया था.

ईरानी ड्रोन इजराइली हवाई क्षेत्र में घुसा

इजराइल रक्षा बलों (IDF) का कहना है कि एक ईरानी ड्रोन जो इजराइली हवाई क्षेत्र में घुसा था, गोलान हाइट्स के कई समुदायों में सायरन बजाता हुआ गिरा. हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ें : Video : इजराइल के चिल्ड्रन सेंटर पर गिरी ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल, देखें वीडियो

ईरानी विदेश मंत्री और यूरोपीय अधिकारियों के बीच कूटनीतिक बातचीत विफल

ईरान और इजराइल के बीच युद्ध रोकने के प्रयास जारी हैं. इस बीच शुक्रवार को जिनेवा में यूरोपीय मंत्रियों और ईरान के शीर्ष राजनयिक के बीच चार घंटे तक कूटनीतिक बातचीत हुई, लेकिन यह विफल रही. इसी दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप युद्ध में अमेरिकी सेना की भागीदारी पर विचार कर रहे थे, जिससे परमाणु रिएक्टरों पर संभावित हमलों को लेकर चिंता बढ़ गई. यूरोपीय अधिकारियों ने भविष्य में बातचीत की उम्मीद जताई, जबकि ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा कि वह आगे भी वार्ता के लिए तैयार हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel