28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेलीकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत, जानें क्या बात आई सामने

हेलीकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गई है. इस संबंध में सरकारी टीवी की ओर से खबर दी गई है.

Iran Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (President Ebrahim Raisi), विदेश मंत्री और अन्य अधिकारियों को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से में पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की खबर सामने आई थी. इसके बाद बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया. सरकारी मीडिया ने जानकारी दी है कि हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी , विदेश मंत्री और अन्य लोगों के शव दुर्घटनास्थल से मिले हैं.

पहले ईरान के सरकारी टीवी ने हादसे को लेकर बताया था कि ईरान के राष्ट्रपति रईसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर का मलबा मिल गया है. हादसे में किसी के बचने की उम्मीद नहीं है. आपको बता दें कि उनका हेलीकॉप्टर घने कोहरे में पहाड़ी इलाके को पार करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

ईरान ने किया था इजराइल पर एक जबरदस्त ड्रोन हमला

आपको बता दें कि यह घटना ऐसे समय में हुई है जब ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के नेतृत्व में ईरान ने पिछले महीने इजराइल पर एक जबरदस्त ड्रोन के साथ-साथ मिसाइल हमला किया था. यही नहीं, ईरान का यूरेनियम संवर्धन भी हथियार बनाने के लिए आवश्यक स्तर के करीब पहुंच चुका है.

Read Also : ईरान के राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर का कोई सुराग नहीं, पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका

रईसी को खामेनेई का बेहद करीबी बताया जाता है

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की उम्र 63 वर्ष थी और वे एक कट्टरपंथी नेता के रूप में पहचाने जाते थे. उन्होंने पूर्व में देश की न्यायपालिका का नेतृत्व किया था. रईसी को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी के रूप में देखा जाता है. कुछ विश्लेषकों का कहना है कि वह 85 वर्षीय नेता (खामेनेई) की मृत्यु या पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह लेते भविष्य में नजर आते. रईसी ने ईरान के 2021 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज थी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel