23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Israel Air Strike on Iran: इजरायल के हमले से तेहरान में कोहराम! ट्रंप ने दी थी चेतावनी

Israel Air Strike: ईरान की राजधानी तेहरान पर बुधवार को इजरायल द्वारा हवाई हमला किया गया. यह हमला डोनाल्ड ट्रंप द्वारा तेहरान खाली कर देने की चेतावनी के कुछ घंटों बाद किया गया. इस हमले का मकसद परमाणु संयंत्रों को नुकसान पहुंचाना था.

Israel Air Strike: ईरान की राजधानी तेहरान पर 18 जून को इजरायल द्वारा हवाई हमला किया गया. इजरायल की तरफ से बीते एक हफ्ते से चल रहे सैन्य अभियान का यह अब तक का सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है. हमले के कुछ ही घंटे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान के लोगों को चेतावनी देते हुए शहर खाली करने को कहा था. साथ ही ट्रंप ने ईरान से बिना शर्त आत्मसमर्पण की मांग की थी.  

तेहरान के कई हिस्सों में बुधवार की सुबह तेज धमाकों की आवाज सुनाई पड़ी, जिसे लोग सहम गए. जानकारी के मुताबिक, इस हवाई हमले के पीछे इजरायल का मकसद ईरान के परमाणु और सैन्य ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचाना था. हालांकि, इस हमले को लेकर ईरान सरकार की तरफ से अभी तक किसी भी तरह का कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन खबर आ रही है कि सुबह करीब 5 बजे राजधानी में जोरदार धमाके की आवाज आई.  

बता दें कि अब तक इस जंग में 224 ईरानी नागरिकों की मौत हो चुकी है. जबकि ईरान की ओर से किए गए हमलों में 24 इजरायली मारे गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार से अब तक ईरान ने 400 से ज्यादा मिसाइल और सैकड़ों ड्रोन दागे हैं, जिनमें से ज्यादातर को इजरायली एयर डिफेंस ने नष्ट कर दिया है. बताया जा रहा है कि इजरायली हमले में ईरान के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले नतांज यूरेनियम केंद्र के अंडरग्राउंड हिस्से को भी नुकसान हुआ है. IAEA अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा ने पुष्टि की है कि हमला जमीन के नीचे बने संवर्धन हॉल तक पहुंचा, जहां करीब 10,000 सेंट्रीफ्यूज मशीनें यूरेनियम को 60% तक शुद्ध कर रही थीं.

यह भी पढ़े: Israel Iran War: ईरान-इजरायल युद्ध में अमेरिका की एंट्री! मिडिल ईस्ट में मचेगा कोहराम

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel