Israel Attack in Iran: इजरायल ने सोमवार को ईरान की राजधानी तेहरान में बड़ा हमला किया. इजराइल के मिसाइल अटैक की जद में कई इलाके थे. इनमें एक सरकारी न्यूज चैनल की बिल्डिंग भी शामिल थी. आईडीएफ के दागा गया मिसाइल सीधा ईरान के सरकारी टीवी चैनल की बिल्डिंग पर गिरा. जिस समय इजराइली मिसाइल तेहरान के न्यूज चैनल बिल्डिंग पर गिरा उस समय एक एंकर न्यूज बुलेटिन पढ़ रही थी. मिसाइल गिरने के बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई. यहां तक की एंकर भी बुलेटिन छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए भाग गई. इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है.
सुरक्षित स्थान की तरफ भागी एंकर
जिस समय एंकर बुलेटिन पढ़ रही थी उसी दौरान इजरायली वायु सेना ने ईरान स्टेट ब्रॉडकास्टर एजेंसी के कार्यालयों पर हवाई हमला कर दिया. वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि हमला होते ही पूरी बिल्डिंग हिलने लगी. हमले के बाद न्यूज का प्रसारण बंद हो गया. खुद एंकर भी सुरक्षित स्थान की तरफ भागती नजर आई.
ईरान ने भी इजराइल पर किये मिसाइल हमले
इधर, ईरान ने सोमवार को इजराइल पर मिसाइलों के जरिये सिलसिलेवार हमले किए. इस हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. ईरान ने कहा कि उसने लगभग 100 मिसाइलें दागी हैं और अपने सैन्य और परमाणु बुनियादी ढांचे पर व्यापक हमलों के बाद आगे जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है. अमेरिकी राजदूत माइक हुकाबी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि एक मिसाइल तेल अवीव में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास गिरी जिससे मामूली क्षति हुई है. अमेरिका के किसी भी कर्मचारी को कोई चोट नहीं आई है. इजराइल ने कहा कि शुक्रवार से अब तक ईरान ने 370 से ज्यादा मिसाइलें और सैकड़ों ड्रोन दागे जिसके कारण अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.