23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Israel Attack on Iran : हथियार बनाने वाले कारखाने खाली करो तुरंत, इजराइल ने ईरान को दी चेतावनी

Israel Attack on Iran : इजराइली सेना ने ईरानियों को हथियार बनाने वाले कारखाने खाली करने को कहा है. इससे नए हमलों की आशंका बढ़ गई है.

Israel Attack on Iran : इजराइली सेना ने रविवार को ईरान में हथियार बनाने वाले कारखानों को तुरंत खाली करने की चेतावनी दी, जिससे नए हमलों की आशंका बढ़ चुकी है. इजराइली सैन्य प्रवक्ता कर्नल अविचे अद्राई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर फारसी भाषा में यह चेतावनी जारी की. उन्होंने पहले भी गाजा, लेबनान और यमन में हमलों का संकेत दिया था. दोनों देशों के बीच हालात गंभीर बने हुए हैं.

सैन्य प्रवक्ता कर्नल अविचे अद्राई की चेतावनी ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची के बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर इजराइल हमले बंद करता है, तो तेहरान भी हमले रोक देगा. दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है.

तो हमारी जबावी कार्रवाई भी रुक जाएगी: ईरानी विदेश मंत्री

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने रविवार को कहा कि यदि इजराइल उनके देश पर हमले बंद करता है, तो ईरान भी जवाबी कार्रवाई रोक देगा. उन्होंने यह बयान तेहरान में राजनयिकों के सामने दिया. शुक्रवार को इजराइली हमलों के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया थी. अराघची ऐसे दिन नजर आए हैं जब उन्हें तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम पर ओमान में अमेरिका के साथ बातचीत करनी थी, लेकिन इजराइली हमलों के बीच यह बातचीत नहीं हुई.

इजराइल ने ईरान के रक्षा मुख्यालय को निशाना बनाया

इजराइल ने रविवार को ईरान पर जोरदार हमला किया. ईरान के ऊर्जा उद्योग तथा रक्षा मुख्यालय को निशाना इजराइल ने बनाया, वहीं ईरान ने भी इजराइल के खिलाफ जवाबी हमले तेज करते हुए मिसाइलों की बौछार कर दी. दो दिन पहले इजराइल द्वारा तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को रोकने के उद्देश्य से किए गए हमलों के बाद दोनों देश हमला और जवाबी हमला करने में लगे. इजराइल पर ईरान के मिसाइल हमलों के बीच तेहरान में भी विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं. इजराइल के इमरजेंसीअधिकारियों ने कहा कि ईरान के हमले से देश भर में कई स्थानों पर लोगों की मौत हुई है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel