22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Israel-Hezbollah War Updates: हिज्बुल्ला के लड़ाकों को ढूंढ़-ढूंढ़कर मार रहा है इजराइल, इब्राहिम कोबेसी ढेर

Israel-Hezbollah War Updates: हिज्बुल्ला ने अपने शीर्ष कमांडर इब्राहिम कोबेसी की मौत की पुष्टि कर दी है. इजराइल लगातार हिज्बुल्ला के लड़ाकों को निशाना बना रहा है.

Israel-Hezbollah War Updates: हिज्बुल्ला का शीर्ष कमांडर इब्राहिम कोबेसी मारा गया है. हिज्बुल्ला ने अपने एक शीर्ष कमांडर इब्राहिम कोबेसी की मौत की पुष्टि कर दी है, जो दक्षिणी बेरूत उपनगर में इजराइली हमले में मारा गया. हमले में 6 मंजिला इमारत की तीन मंजिलों को निशाना बनाया गया था. एक सप्ताह से भी कम समय में बेरूत पर यह इजराइल का तीसरा हमला था. इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच जारी जंग के तेज होने के बीच कोबेसी आतंकवादी संगठन का पहला सदस्य है जिसे मौजूदा संघर्ष के दौरान मृत घोषित किया गया है.

इजराइल की ओर से कहा गया कि कोबेसी हिज्बुल्ला का शीर्ष कमांडर था, जो संगठन की रॉकेट और मिसाइल इकाई का जिम्मा संभालता था. इजराइली सैन्य अधिकारियों ने कहा कि कोबेसी इजराइल की ओर निशाना बनाकर रॉकेट और मिसाइल दागे जाने के लिए जिम्मेदार था और उसने वर्ष 2000 के हमले की साजिश रची थी जिसमें तीन इजराइली सैनिकों का अपहरण कर लिया गया था और उनकी हत्या कर दी गई थी.

हिजबुल्ला के 1600 ठिकानों पर इजराइली हमले

इजराइली सेना ने सोमवार तड़के दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के 1600 ठिकानों पर हवाई हमले किये. इस हमले में मंगलवार को मरने वालों की संख्या बढ़ कर 558 हो गयी, जबकि 1835 लोग घायल हो गये. घायलों को लेबनान के 54 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मृतकों में 50 बच्चे और 94 महिलाएं शामिल हैं. वर्ष 2006 में इस्राइल-हिजबुल्ला युद्ध के बाद यह सबसे भीषण हमला है. इस्राइली हमले के बाद दक्षिणी लेबनान में लोग अपने घरों को छोड़ कर दूसरी जगह पलायन करने को मजबूर हैं. मंगलवार को भी दक्षिणी बंदरगाह शहर सिडोन से गुजरने वाला मुख्य राजमार्ग बेरूत की ओर जाने वाली कारों से जाम हो गया. यह 2006 के बाद सबसे बड़ा पलायन बताया जा रहा है.

Read Also : Israel-Hezbollah War : लेबनान में इजराइल ने बरसाए बम, 492 की मौत, 2006 के बाद सबसे बड़ा पलायन

हिजबुल्ला को खदेड़ने के लिए हर कदम उठायेंगे : इजराइल

इजराइल के सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि सेना इजराइल के साथ लेबनान की सीमा से हिजबुल्ला को खदेड़ने के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेगी. उन्होंने दावा किया कि सोमवार को किये गये व्यापक हवाई हमलों से हिजबुल्ला को भारी नुकसान पहुंचा है. कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते हैं. हम खतरों को खत्म करना चाहते हैं. हम इस मिशन को पूरा करने के लिए जो भी करना होगा, वह करेंगे. हमें उम्मीद है कि हम इसे जल्द से जल्द पूरा कर लेंगे.
(इनपुट पीटीआई)

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel