Israel Iran Conflict Updates : एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने शनिवार रात को इजरायल के खिलाफ ड्रोन और मिसाइलों से फिर एक बार हमला किया, जबकि इजराइल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके दो फ्यूल डिपो और अन्य ठिकानों को टारगेट किया. इजराइल द्वारा ईरान के सैन्य और परमाणु ढांचे पर हमले शुरू करने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. दोनों देशों के बीच दूसरे दिन भी हमले हुए. रॉयटर्स के अनुसार, ईरानी सैन्य अधिकारियों ने कहा कि यह ऑपरेशन “ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस III” की शुरूआत थी.
ईरान के नेचुरल गैस प्रोसेसिंग प्लांट और फ्यूल डिपो में जोरदार धमाका
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक इजराइली ड्रोन ने ईरान के शाहरान नेचुरल गैस प्रोसेसिंग प्लांट और एक अन्य फ्यूल डिपो में “तीव्र विस्फोट” किया. इजराइल ने कहा कि ईरानी हमलों के दौरान रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया गया. बचाव और अग्निशमन सेवाओं ने कहा कि 14 लोग घायल हुए हैं. ईरान ने यह भी दावा किया कि उन्होंने प्रमुख सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, हालांकि इजराइल ने इन रिपोर्टों की पुष्टि नहीं की है.
यह भी पढ़ें : Iran Israel War: तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, ईरान ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस को दी चेतावनी
एक घंटे तक चले हमले के बाद, इजरायली अधिकारियों ने देश के लोगों से कहा कि वे आश्रय स्थलों से बाहर जा सकते हैं. इसके बाद हवाई हमले के सायरन कम कर दिए गए.
तेल अवीव सहित इजराइल के कुछ हिस्सों में विस्फोट
हमलों के मद्देनजर, इजराइल का एक प्रमुख सहयोगी अमेरिका अब ईरान के साथ परमाणु समझौते के बारे में बातचीत नहीं करेगा. इजराइल की सेना और ईरान के सरकारी टेलीविजन दोनों ने ईरानी मिसाइलों के हमलों के बारे में जानकारी दी. आधी रात को तेल अवीव सहित इजराइल के कुछ हिस्सों में विस्फोट सुने गए.
हमले में शनिवार रात तक तीन लोग मारे: इजराइल
इजराइली सेना ने कहा कि वह तेहरान में “सैन्य ठिकानों” पर हमला कर रही है, जबकि ईरानी राज्य टेलीविजन ने पुष्टि की है कि तेहरान के पूर्व और पश्चिम में विस्फोटों की आवाजें सुनी गई हैं. इजराइल ने कहा कि पहले हमले में शनिवार रात तक तीन लोग मारे गए और 170 से ज्यादा लोग घायल हो गए.