24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Israel Iran War: आठ दिनों से जारी है ईरान-इजराइल जंग, बातचीत से निकलेगी राह या अमेरिका करेगा हमला

Israel Iran War: इजराइल और ईरान के बीच छिड़ी जंग अब काफी भीषण हो गई है. करीब 8 दिनों से दोनों मुल्क एक-दूसरे पर बम और मिसाइल से हमला कर रहे हैं. शुक्रवार को भी दोनों देशों के एक-दूसरे पर हमले जारी हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक ओर युद्ध में सैन्य भागीदारी पर विचार कर रहे हैं जबकि दूसरी ओर संघर्ष रोकने के लिए नए कूटनीतिक प्रयास भी कर रहे हैं.

Israel Iran War: ईरान और इजरायल (Iran-israel Conflict) के बीच जारी जंग को लेकर मिडिल ईस्ट में जबरदस्त तनाव है. रूस और चीन के बाद अब नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन इजराइल के हमलों की निंदा की है. नॉर्थ कोरिया के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ईरान के नागरिक, परमाणु संयंत्र और ऊर्जा ठिकानों पर हमला ठीक नहीं है. इससे क्षेत्र में एक बड़ी लड़ाई छिड़ सकती है. इससे पहले रूस और चीन ने भी इजराइल के हमलों की निंदा की थी. गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात करने के दौरान शी जिनपिंग ने सख्त लहजे में इजराइल को सीज फायर करने को कहा.

8 दिनों से जारी है युद्ध

इजराइल और ईरान के बीच बीते 8 दिनों से घमासान लड़ाई हो रही है. मिसाइल, ड्रोन और हवाई हमलों से दोनों मुल्कों की जमीन थर्रा रही है. इजराइल ने कहा कि उसने शुक्रवार सुबह ईरान में हवाई हमले किए जिसमें 60 से अधिक विमानों ने मिसाइलों के निर्माण से जुड़े औद्योगिक स्थलों को निशाना बनाया. इजराइल ने यह भी कहा कि उसने ईरान के रक्षा नवाचार और अनुसंधान संगठन के मुख्यालय को निशाना बनाया. ईरानी मीडिया के अनुसार शुक्रवार की सुबह इजराइली हवाई हमले कैस्पियन सागर के रश्त शहर तक पहुंच गए.

युद्ध में शामिल होने पर विचार कर रहा अमेरिका

इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष शुरू होने के एक सप्ताह बाद भी शुक्रवार को दोनों देशों के एक-दूसरे पर हमले किए. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक ओर युद्ध में सैन्य भागीदारी पर विचार कर रहे हैं जबकि दूसरी ओर संघर्ष रोकने के लिए नए कूटनीतिक प्रयास शुरू होते दिख रहे हैं. ट्रंप इस बात पर विचार कर रहे हैं कि क्या ईरान के फोर्डो यूरेनियम संवर्धन संयंत्र पर हमला किया जाए जो एक पहाड़ के नीचे स्थित है और इसे व्यापक रूप से पहुंच से बाहर बताया जाता है, लेकिन अमेरिका के बंकर बस्टर बम उसे नष्ट कर सकते हैं. ट्रंप ने कहा कि वह अगले दो सप्ताह के भीतर यह फैसला करेंगे कि ईरान पर हमला करना है या नहीं. इस बीच उन्हें अब भी इस बात की काफी संभावना दिखती है कि वार्ता के माध्यम से ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका और इजराइल की मांगें पूरी हो सकती हैं.

ईरान के विदेश मंत्री कर रहे बैठक की तैयारी

युद्ध के बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के अपने समकक्षों के साथ-साथ यूरोपीय संघ के शीर्ष राजनयिक के साथ बैठक के लिए जिनेवा जा रहे हैं. ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने व्हाइट हाउस में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और दूत स्टीव विटकॉफ से मुलाकात की और ऐसे समझौते की संभावना पर चर्चा की जिससे संघर्ष कम हो सकता है. वहीं ईरान बातचीत को लेकर सख्त हो गया है. ईरान ने कहा है कि पहले इजराइल हमला बंद करे तभी बातचीत हो सकती है. 

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel