Israel Iran War : ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दावा किया गया है कि देश पर तीन दिनों के इजराइली हमलों में 224 लोग मारे गए. 1,200 से अधिक घायल हुए. दोनों देशों के बीच हमले जारी हैं. मंत्रालय के प्रवक्ता हुसैन केरमानपुर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “जायोनी शासन के 65 घंटों के हमले के बाद, 1,277 लोग घायल हुए हैं. 224 महिलाएं, पुरुष और बच्चे हमले में मारे गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि मारे गए लोगों में से 90 प्रतिशत नागरिक थे.
ईरान और हमला करेगा इजराइल पर
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने यह भी कहा कि देश के खुफिया प्रमुख मोहम्मद काजमी और दो अन्य जनरलों के साथ-साथ अन्य शीर्ष सैन्य कर्मियों और परमाणु वैज्ञानिकों की भी इन हमलों में मौत हो गई. इस बीच इजराइल ने दावा किया कि शुक्रवार से अब तक देश में 14 लोग मारे गए हैं और 390 लोग घायल हुए हैं.
इजराइल के हर कोने में मचेगी तबाही
एएफपी के अनुसार, एक वरिष्ठ ईरानी सैन्य अधिकारी ने इजरायल के हमलों के प्रति विनाशकारी प्रतिक्रिया की चेतावनी दी.सशस्त्र बलों के प्रवक्ता कर्नल रेजा सैय्यद ने कहा, “ईरान के बहादुर लड़ाके इजराइल को करारा जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं. इजराइल के हर कोने में तबाही मचेगी.
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने क्या कहा
इससे पहले रविवार को, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि देश ईरान के खिलाफ अपने सैन्य अभियान को जारी रखेगा. ऐसा इसलिए ताकि उनकी परमाणु सुविधाओं को नष्ट किया जा सके जो उनके और उनके सहयोगियों के लिए खतरा हैं. नेतन्याहू ने कहा, “हम अपने दोहरे उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए जो भी जरूरी होगा वो करेंगे, ताकि परमाणु खतरा और बैलिस्टिक मिसाइल के खतरे को दूर किया जा सके.”
उन्होंने आगे कहा, “हमने कार्रवाई खुद को बचाने के लिए की है. मुझे लगता है कि दुनिया को इस आग लगाने वाले शासन से बचाने के लिए भी हमले जरूरी हैं. हम दुनिया के सबसे खतरनाक शासन के पास दुनिया के सबसे खतरनाक हथियार नहीं रख सकते.”