Israel Iran War: ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कहा- इजराइल ने हमला कर बहुत बड़ी गलती कर दी है, उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. इसके साथ ही खामेनेई ने अमेरिका को भी चेताया है कि अगर इजराइल के साथ युद्ध में अमेरिका कोई दखल देता है, तो नुकसान और बढ़ेगा. खामेनेई ने यह भी कहा कि अमेरिकी यह समझ लें हम सरेंडर करने वाले नहीं हैं. खामेनेई ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ईरानी जनता अपने शहीदों के खून को कभी नहीं भूलेगी. उन्होंने आगे कहा, देश की हवाई सीमा का उल्लंघन करने वालों को हम कड़ी से कड़ी सजा देंगे.
अमेरिका के किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप से पूर्ण युद्ध छिड़ जाएगा: ईरान
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इससे पहले चेतावनी दी थी कि उनके देश को निशाना बनाकर किए जा रहे इजराइली हमलों में अमेरिकी हस्तक्षेप से पूर्ण युद्ध छिड़ जाएगा. मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघई ने ‘अल जजीरा इंग्लिश’ समाचार चैनल पर प्रसारित एक साक्षात्कार के दौरान ये टिप्पणियां कीं.

डोनाल्ड ट्रंप ले कहा था कि वह संघर्ष विराम से कहीं अधिक बड़ा चाहते हैं
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू में ईरान पर इजराइल के हमलों से खुद को दूर रखा था लेकिन बाद में उन्होंने अमेरिका की अधिक भागीदारी का संकेत देते हुए कहा कि वह संघर्ष विराम से कहीं अधिक बड़ा कुछ चाहते हैं. अमेरिका ने इस क्षेत्र में और अधिक युद्धक विमान भी भेजे हैं.
इजराइली युद्धक विमानों ने तेहरान पर बोला हमला
इजराइली सेना ने बताया कि उसके लड़ाकू विमानों ने यूरेनियम ‘सेंट्रीफ्यूज’ और मिसाइलों के कल-पुर्जे बनाने वाले केंद्रों को निशाना बनाते हुए मंगलवार देर रात ईरान की राजधानी तेहरान पर बमबारी की. इजराइल ने कहा कि रात भर में ईरान की करीब 10 मिसाइलों को मार गिराया गया. इजराइल ने शुक्रवार को अचानक तेहरान पर बमबारी शुरू कर दी और उसके परमाणु तथा सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया. ईरान में इजराइली हमलों में कम से कम 239 नागरिकों सहित 585 लोगों की मौत हो गयी और 1,300 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. ईरान ने जवाबी हमलों में लगभग 400 मिसाइलें और सैकड़ों ड्रोन दागे हैं, जिनसे इजराइल में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गयी और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.