27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Israel Hamas War: इजराइल और हमास युद्ध विराम और बंधक समझौते पर सहमत, ट्रंप ने की पुष्टि

Israel Hamas War: गाजा पट्टी में इजराइल ने ताजा हवाई हमला किया है. जिसमें 24 घंटे में कुल 62 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच इजराइल और हमास के बीच बात बन गई है और समझौते पर सहमत हो गए हैं

Israel Hamas War: इजराइल ने ऐसे समय में हमला किया है जब इजराइल और हमास पिछले 15 महीने से जारी युद्ध को समाप्त करने, बंधकों को रिहा करने के लिए संघर्ष विराम समझौते पर वार्ता कर रहे थे. हालांकि अब खबर है कि इजराइल और हमास गाजा युद्ध विराम और बंधक समझौते पर सहमत हो गए हैं. अमेरिका के होने वाले अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने समझौते की पुष्टि कर दी है. ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के अनुसार हमास ने गाजा पट्टी में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए एक मसौदा समझौते को स्वीकार कर लिया है. एपी की रिपोर्ट के अनुसार कतर और हमास के अधिकारियों ने बताया, इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम वार्ता में अंतिम समय में उत्पन्न विवाद सुलझ गया.

गाजा के अंदर अभी भी 100 इजराइली बंदी हैं

गाजा के अंदर अभी भी करीब 100 इजराइली बंदी हैं और इजराइली सेना का मानना ​​है कि उनमें से कम से कम एक तिहाई की मौत हो चुकी है.

गाजा में भुखमरी की स्थिति

गाजा में आक्रमण ने बड़े क्षेत्र को मलबे में तब्दील कर दिया है और गाजा की 23 लाख की आबादी में से लगभग 90 प्रतिशत को विस्थापित कर दिया है. जबकि सैकड़ों हजारों लोगों को तट के किनारे तम्बू शिविरों में रखा गया है, जहां व्यापक भुखमरी है. एक रिपोर्ट के अनुसार इजराइल-हमास युद्ध में 46,000 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: Watch Video : सोने की खान बनी मौत का कुआं, वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel