Last Video of Sana Yousuf: पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 17 वर्षीय मशहूर टिक-टॉक स्टार सना यूसुफ की उनके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह घटना सोमवार को इस्लामाबाद के सुम्बल थाने के इलाके में हुई. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि किशोरी की हत्या उसके रिश्तेदार द्वारा टिक-टॉक पर वीडियो बनाने के कारण की गई. सना की हत्या के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके आखिरी जन्मदिन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें हंसते हुए केक काटते देखा जा सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सना यूसुफ अपर चितराल की रहने वाली थी, लेकिन कुछ समय से वह इस्लामाबाद के G-13 सेक्टर में रह रही थीं. बताया जा रहा है कि 2 जून को एक मेहमान उनसे मिलने आया था, जिसने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी के शव को बरामद किया. सना के शव को पोस्टमार्टम के लिए PIMS अस्पताल भेजा गया है. अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस अभी आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. इस दुखद घटना से सोशल मीडिया पर लोगों में गुस्सा है. सभी लोग सना को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर सना की हत्या के पीछे का कारण टिक-टॉक पर रील बनाना बताया गया है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़े: Viral Video: कंधे पर गैस सिलेंडर उठाकर डिग्री लेने पहुंचा युवक, वजह जानकर आंखों में आ जाएंगे आंसू