22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Liberia Container Vessel: लाइबेरिया का कंटेनर जहाज कोच्चि से 38 मील दूर समुद्र में झुका, भारतीय तटरक्षक बल बचाव में उतरा

Liberia Container Vessel: लाइबेरिया-ध्वजांकित कंटेनर जहाज MSC ELSA 3 24 मई 2025 को कोच्चि से लगभग 38 मील दक्षिण-पश्चिम में अरब सागर में संकट में पड़ गया. जहाज ने दोपहर करीब 1:25 बजे भारतीय अधिकारियों को एक संकट संदेश भेजा, जिसमें बताया गया कि जहाज 26 डिग्री झुक गया है. जहाज में 24 लोग सवार थे. भारतीय तटरक्षक बल ने सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया.

Liberia Container Vessel: लाइबेरिया के झंडे वाले कंटेनर जहाज, MSC ELSA 3 ने विझिनजाम बंदरगाह से रवाना होने के तुरंत बाद और कोच्चि से 38 मील दूर अपने जहाज के झुकने की सूचना दी और तत्काल सहायता की मांग की. भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने तुरंत कार्रवाई की. आसपास के क्षेत्रों में जहाजों और हवाई जहाजों को तैनात कर दिया गया. ताकी संकटग्रस्त जहाज को बचाया जा सके.

जहाज में सवार थे 24 लोग, 9 लाइफवोट में सवार होकर बचाई जान

जहाज में कुल 24 लोग सवार थे. जिसमें 09 ने जहाज को छोड़कर लाइफवोट में सवार हो गए. जबकि शेष 15 के लिए बचाव अभियान चल रहा है. भारतीय तटरक्षक बल ने संकटग्रस्त जहाज के पास अतिरिक्त जीवनरक्षक नौकाएं गिरा दी हैं. डीजी शिपिंग ने जहाज के लिए तत्काल बचाव के लिए निर्देश जारी किया है. : भारतीय तटरक्षक बल ने बताया, जानमाल की हानि और पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए भारतीय तटरक्षक बल की ओर से स्थिति की बारीकी से निगरानी की जा रही है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel