22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Megaquake Warning: भूकंप से बर्बाद हो जाएगा ये देश! 3 लाख लोगों की जिंदगी दांव पर

Megaquake Warning: जापान ने आने वाले समय में महाभूकंप की चेतावनी जारी की है. इस भूकंप से भयानक तबाही की आशंका जताई जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है इस तबाही से 3 लाख लोग मारे जा सकते हैं.

Megaquake Warning: म्यांमार और थाईलैंड में हाल ही में आए 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से दुनिया अभी उबरी भी नहीं थी कि जापान ने एक नई चेतावनी जारी कर हलचल मचा दी है. जापान सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में जल्द ही ‘महाभूकंप’ (Megaquake) आ सकता है. जो न केवल भारी तबाही मचाएगा, बल्कि सुनामी और इमारतों के गिरने से लाखों लोगों की जान भी जा सकती है.

जापान सरकार की चेतावनी

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, अगर जापान में 9.0 तीव्रता का भूकंप आता है लगभग 3 लाख लोग सुनामी और इमारतों के गिरने से मारे जा सकते हैं. 13 लाख से अधिक लोग बेघर हो सकते हैं. देश की अर्थव्यवस्था को 2 ट्रिलियन डॉलर (171 लाख करोड़ रुपये से अधिक)का नुकसान हो सकता है.

भूकंप के पीछे का कारण

संभावित महाविनाशकारी भूकंप का केंद्र नानकाई गर्त(Nankai Trough) बताया जा रहा है. जो टोक्यो के पश्चिम में शिजुओका से क्यूशू तक फैली हुई 800 किलोमीटर लंबी समुद्री खाई है. यह इलाका अत्यधिक भूकंपीय गतिविधियों वाला क्षेत्र है.

क्या जापान में ‘महाभूकंप’ तय है?

वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 30 वर्षों में 75-82% संभावना है कि जापान 9.0 तीव्रता का भूकंप झेलेगा. हालांकि, भूकंप की सटीक भविष्यवाणी करना मुश्किल है. मार्च 2011 में जापान ने 9.0 तीव्रता का भूकंप झेला था जिसमें 18,500 लोग मारे गए या लापता हो गए.

म्यांमार में कुछ दिनों पहले आई थी भयंकर भूकंप

म्यांमार में 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. इस भूकंप ने 300 से अधिक परमाणु बमों के बराबर ऊर्जा उत्सर्जित की. एक भूविज्ञानी ने सीएनएन को इस संबंध में जानकारी दी. भूविज्ञानी जेस फीनिक्स ने कहा, ” इस भूकंप से उत्सर्जित होने वाली शक्ति लगभग 334 परमाणु बमों के बराबर है. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, म्यांमार के मांडले शहर में भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, मरने वालों की संख्या 1,600 से अधिक हो गई है. जबकि यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने पहले के अनुमानों के आधार पर अनुमान लगाया है कि मरने वालों की संख्या 10,000 से अधिक हो सकती है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel