26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिसबंर में बराक ओबामा और मिशेल के बीच देखने को मिली अजीब चीज, इसके बाद उड़ी तलाक की अफवाह

Michelle and Barack Obama Divorced Updates : दिसबंर में बराक और मिशेल ओबामा के बीच दूरी देखने को मिली थी. इसके बाद तलाक की खबर आई.

Michelle and Barack Obama Divorced Updates : क्या बराक और मिशेल ओबामा तलाक लेने जा रहे हैं? इस सवाल का जवाब लोग जानना चाह रहे हैं. सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गरम है. मिशेल ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से दूरी बनाने का ऐलान किया. इसके बाद अटकलों को और हवा मिल गई. दोनों ने राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी के रूप में दो कार्यकाल व्हाइट हाउस में साथ बिताए हैं. दिसंबर के महीने में एक साथ वे किसी प्रोग्राम में नजर आए थे. इस दौरान दोनों के बॉडी लैंग्वेज को सबने गौर किया जो अलगाव की ओर इशारा कर रहा था.

जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में भी बराक अकेले ही पहुंचे

पिछले एक महीने में यह दूसरी बार है, जब अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला अपने पति के साथ किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर नहीं आएंगी. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में भी बराक अकेले ही पहुंचे थे. इसके अलावा ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल न होना भी एक तरह की परंपरा से परे है. ऐसे समारोह में आमतौर पर पूर्व राष्ट्रपति और उनकी पत्नी शामिल होते ही हैं. हालांकि मिशेल के इन समारोहों में शामिल न होने को तलाक की तरह नहीं देखा जा सकता, लेकिन सोशल मीडिया यूजर ने इसे उसी ओर मोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें : Barack Obama: बराक ओबामा से सीधे बात कर सकते हैं आप, पूर्व राष्ट्रपति ने साझा किया अपना नम्बर, जानें वजह

बराक ओबामा और मिसेल एक लॉ फर्म में 1989 में मिले

अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बराक ओबामा रहे थे. वे पत्नी मिसेल से एक लॉ फर्म में 1989 में मिले थे. यहां से इनका प्यार आगे बढ़ा. दोनों ने डेटिंग शुरू की. 1992 में इनकी शादी हो गई. दंपत्ति की दो बेटियां मलीहा और साशा ओबामा हैं. कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर लगातार इनके तलाक की खबरें हैं, हालांकि इस पर अभी तक किसी भी प्रकार का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. न ही उनके परिवार की ओर से इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी की गई है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel