22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Military Plane Crash in Sudan: सूडान में सैन्य विमान हादसा, 49 की मौत, देखें वीडियो

Military Plane Crash in Sudan: सूडान के ओमदुरमान में एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 49 लोगों की मौत हो गई. गृहयुद्ध से जूझ रहे देश में हवाई मार्ग असुरक्षित हो गए हैं. हादसे की जांच जारी है.

Military Plane Crash in Sudan: सूडान के ओमदुरमान शहर में बीते मंगलवार को एक बड़ा हवाई हादसा हुआ, जहां एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह दुर्घटना तब हुई जब एंटोनोव विमान वादी सैयदना एयरबेस से उड़ान भर रहा था. विमान तकनीकी खराबी या अन्य किसी कारण से नियंत्रण खो बैठा और ओमदुरमान के करारी जिले के एक रिहायशी इलाके में जा गिरा. इस दुर्घटना से न केवल विमान में सवार लोग बल्कि जमीन पर मौजूद कई नागरिक भी इसकी चपेट में आ गए.

हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया. अधिकारियों का कहना है कि घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि, दुर्घटना के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन सेना ने पुष्टि की है कि इस हादसे में सैन्यकर्मी और नागरिक दोनों की जान गई है.

गृहयुद्ध से जूझ रहा सूडान

सूडान पिछले साल से भीषण गृहयुद्ध का सामना कर रहा है. सेना और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) के बीच जारी संघर्ष के कारण देश में हालात बेहद खराब हो चुके हैं. इस हिंसा में हजारों लोगों की जान जा चुकी है और लाखों लोग विस्थापित हो चुके हैं. हाल के महीनों में सूडानी सेना ने कई इलाकों में RSF के खिलाफ बढ़त बनाई है, लेकिन RSF भी लगातार प्रतिरोध कर रहा है. सोमवार को RSF ने दावा किया कि उसने दक्षिण दारफुर के न्याला शहर में एक सैन्य विमान मार गिराया.

संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, सूडान में जारी संघर्ष के दौरान युद्ध अपराध और मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. खासतौर पर दारफुर क्षेत्र में नागरिकों के खिलाफ हिंसा और अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं.

हादसे की जांच जारी

विमान हादसे की वजह जानने के लिए सेना और प्रशासनिक अधिकारी जांच कर रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि देश में जारी गृहयुद्ध के कारण हवाई मार्ग असुरक्षित हो गए हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है. कई देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने सूडान में शांति स्थापना के लिए प्रयास करने की अपील की है. इस घटना ने एक बार फिर सूडान में जारी संघर्ष और अस्थिरता को उजागर कर दिया है, जिससे देश के नागरिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel