25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व के सबसे ताकतवर देशों की सूची हुई जारी, भारत का स्थान जानकर फटी रह जाएगी आंखें!

Most Powerful Military Forces in the World 2025: ग्लोबल फायरपावर की 2024 रैंकिंग में अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य शक्ति बना हुआ है. रूस, चीन, भारत और दक्षिण कोरिया भी टॉप 5 में शामिल हैं. भारत चौथे स्थान पर है, जो देश के लिए गर्व की बात है. एशिया की तीन बड़ी ताकतें इस सूची में हैं, जो क्षेत्रीय शक्ति संतुलन को दर्शाता है.

Most Powerful Military Forces in the World 2025: वर्तमान समय में वैश्विक तनाव लगातार बढ़ रहा है. हर कोना किसी न किसी रूप में संघर्ष की स्थिति से गुजर रहा है. ऐसे हालात में सभी देश अपनी सैन्य ताकत को मजबूत करने में लगे हुए हैं. ग्लोबल फायरपावर ने 2024 की अपनी सैन्य शक्ति रैंकिंग जारी की है जिसमें दुनिया के सबसे शक्तिशाली 10 देशों की सूची सामने आई है.

अमेरिका सबसे ताकतवर देश

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स में अमेरिका ने 0.0744 पॉइंट्स के साथ पहला स्थान हासिल किया है. अमेरिका के पास 2,127,500 सैन्यकर्मी, 13,043 विमान और 4,640 टैंक हैं.

रूस है दूसरा स्थान पर

रूस को इंडेक्स में 0.0788 पॉइंट मिले हैं. उसके पास 3,570,000 सैन्यकर्मी, 4,292 एयरक्राफ्ट और 5,750 टैंक हैं. रूस की शक्ति और सैन्य ताकत का लोहा पूरी दुनिया मानती है.

चीन को मिला तीसरा स्थान

चीन को भी 0.0788 पॉइंट्स मिले हैं,लेकिन कुछ मानकों पर वह रूस से पीछे है. चीन के पास 3,170,000 सैन्यकर्मी, 3,309 विमान और 6,800 टैंक हैं.

भारत है दुनिया का चौथा सबसे शक्तिशाली देश

भारत को 0.1184 पॉइंट्स के साथ चौथा स्थान मिला है. भारत के पास 5,137,550 सैन्यकर्मी, 2,229 विमान और 4,201 टैंक हैं. भारत की बढ़ती ताकत पूरे भारतवर्ष के लिए गौरव की बात है.

दक्षिण कोरिया है पांचवां स्थान पर

दक्षिण कोरिया को 0.1656 पॉइंट्स मिले हैं. उसके पास 3,820,000 सैन्यकर्मी, 1,592 विमान और 2,236 टैंक मौजूद हैं. दक्षिण कोरिया दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी सैन्य शक्ति है.

इन आंकड़ों से साफ है कि एशिया से तीन देश चीन, भारत और दक्षिण कोरिया शीर्ष पांच में शामिल हैं. जो इस क्षेत्र की सैन्य तैयारियों को दर्शाता है. आने वाले समय में वैश्विक सैन्य समीकरण और भी बदल सकते हैं.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel