Myanmar Earthquake: म्यांमार में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॅार सिस्मोलॅाजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.2 मापा गया है. वहीं बैंकॅाक में भारी तबाही की जानकारी मिल रही है. यहां भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई है. भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि इसके झटके थाईलैंड की राजधानी बैंकॅाक तक महसूस किया गया. फिलहाल जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आ रही है.
ग्रेटर बैंकॉक में 17 मिलियन से अधिक लोग प्रभावित
ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र की आबादी 17 मिलियन से ज्यादा है, जिनमें से एक बड़ी संख्या ऊंची इमारतों में रहती है. भूकंप के झटकों की वजह से लोग सेंट्रल बैंकॉक की सड़कों पर आ गए, जिससे शहर में अफरातफरी का माहौल बन गया. कई लोग धूप से बचने के लिए सड़कों पर खड़े रहे और थोड़ी देर बाद ही घरों में लौटे.
म्यांमार में भूकंप का केंद्र और प्रभाव
म्यांमार में आए इस भूकंप का केंद्र मध्य म्यांमार में था, जो मोनीवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) पूर्व में स्थित था. यह भूकंप म्यांमार के गृहयुद्ध प्रभावित क्षेत्रों में आया, जिससे इस क्षेत्र में और भी अधिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, फिलहाल म्यांमार से भूकंप के प्रभाव पर कोई विस्तृत रिपोर्ट नहीं आई है.