22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिकी चुनाव में नया मोड़, ट्रंप की ओर झुके भारतवंशी, कमला हैरिस का क्या होगा?

US Election: अमेरिकी चुनाव के ताजा सर्वे इस बात का संकेत देते हैं कि ट्रंप और हैरिस के बीच बहुत करीबी मुकाबला है.

US Election: अमेरिका में मंगलवार 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है. अंतिम दौर के चुनाव प्रचार अभियान में डोनाल्ड ट्रंप और उनकी प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस लोगों को अपने पाले में  लाने के लिए लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. खास बात ये है कि दोनों ही प्रत्याशी अमेरिकी वासियों से समर्थन करने और उन्हें व्हाइट हाउस में भेजने के लिए भावुक अपील भी कर रहे हैं. नाटकीय घटनाक्रमों से भरे इस अमेरिकी प्रेसिडेंट चुनाव (american presidential election) को कई विश्लेषक अंतर्राष्ट्रीय जगत पर दूरगामी असर डालने वाला मान रहे हैं. वहीं चुनाव से ठीक पहले अमेरिकी प्रेसिडेंट चुनाव में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. अमेरिका के मिशिगन राज्य का पारंपरिक वोट जो पहले डेमोक्रेट्स पार्टी का माना जाता था वो इस बार डोनाल्ड ट्रंप के रिपब्लिकन पार्टी की तरफ स्विंग हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: CM योगी को जान से मारने की धमकी, 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा होगा अंजाम

मिशिगन राज्य के वोटर क्या डोनाल्ड ट्रंप की तरफ शिफ्ट ?

मिशिगन राज्य अमेरिका के प्रेसिडेंट चुनावों में एक महत्वपूर्ण प्रदेश है. इस राज्य में अभी तक परंपरागत रूप से भारतवंशी के साथ-साथ मुसलमान और अफ्रीकी, जो पहले अमेरिकी डेमोक्रेट्स का समर्थन करते रहे हैं. गौर करने वाली ये है कि ये लोग अब रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने लगे हैं. ऐसे में यह बदलाव अमेरिका के प्रेसिडेंट चुनाव में बड़ा असर डाल सकता है. 

इसे भी पढ़ें: Cold Wave: दिल्ली में अगले कुछ दिनों में ठंड की दस्तक, तापमान में गिरावट का अनुमान

भारतीय मूल के कारोबारी अशोक बद्दी पारंपरिक रूप यानी पहले से कमला हैरिस की डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक रहे हैं. अशोक बद्दी कहते हैं उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी से प्रसिडेंट पद की कैंडिडेट कमला हैरिस की भारतीय-अफ्रीकी से सांस्कृतिक जड़ें हैं, लेकिन इस बार इसका कोई असर वोट पर नहीं पड़ेगा. बद्दी आगे कहते हैं कि ने बीते चुनाव के उलट इस बार यहां के लोग डोनाल्ट ट्रंप को वोट देंगे. इसके पीछे की वजहों को गिनाते हुए अशोक बद्दी कहते हैं कि कमला हैरिस ने भारतीय समुदाय से जुड़ने की कभी कोशिश ही नहीं की.

अमेरिका के 7 राज्य बदल सकते हैं रिजल्ट 

272towin.com के मुताबिक कमला हैरिस को 226 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिलने की उम्मीद है, जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 219 वोट. कमला हैरिस को 272 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए 44 इलेक्टोरल कॉलेज वोट और चाहिए. वहीं डोनाल्ड ट्रंप को 51 मतों की और जरूरत है. विशेषज्ञों के मुताबिक 7 ऐसे राज्य हैं जिन्हें “स्विंग” स्टेट कहा जाता है. इन राज्यों में डेमोक्रेट कैंडिडेट कमला हैरिस औपर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. इन राज्यों में जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलिना, एरिजोना,  पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, नेवादा, और विस्कॉन्सिन हैं. इन राज्यों के बारे में कहा जाता है कि व्हाइट हाउस की चाबियां इन्हीं प्रदेशों से होकर जाती है.

इसे भी पढ़ें: भारतीय दूतावास कर्मियों की निगरानी कर रहा कनाडा

अमेरिकी चुनाव के ताजा सर्वे इस बात का संकेत देते हैं कि मिशिगन और पेंसिल्वेनिया राज्य में दोनों में बहुत करीबी मुकाबला है. RealClearPolitics.Com वेबसाइट जो जनमत सर्वेक्षणों पर नजर रखती है के अनुसार ट्रंप के पास इन 7 राज्यों में 1.1 प्रतिशत अंकों की बहुत ही मामूली बढ़त है. 

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel